Politalks.News/Bihar. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नवगठित एनडीए सरकार के मंत्रीमंडल में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. सोमवार को नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी. उनके साथ 14 अन्य मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनियता की शपथ ग्रहण की. राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. आज नीतीश कुमार की नई सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई जिसमें दो एजेंडों पर मुहर लगाई गई है. बैठक में हम पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी को प्रोटेम स्पीकर बनाने पर सहमति बनी.
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी 23 से 27 नवंबर तक चलने वाले बिहार विधानसभा के पहले सत्र में प्रोटेम स्पीकर के तौर पर नए सदस्यों को शपथ दिलाएंगे. इसी के साथ सभी 14 मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है. पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के सभी विभाग नए डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को सौंपे गए हैं. सीएम नीतीश कुमार ने पांच विभाग अपने नियंत्रण में रखे हैं.
मंत्रियों के विभाग इस प्रकार से हैं…
जीतनराम मांझी को प्रोटेम स्पीकर बनाने पर भी सहमति बनी है. विधानसभा के पहले सत्र में प्रोटेम स्पीकर के तौर पर नए सदस्यों को शपथ दिलाएंगे. 25 नवंबर को विधानसभा स्पीकर का चुनाव होगा. 26 को राज्यपाल का अभिभाषण और 27 को अभिभाषण पर वाद-विवाद एवं सरकार का उत्तर होगा.