Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeमाननीयबायोग्राफीमिलिंद देवड़ा की जीवनी | Milind Deora Biography in Hindi

मिलिंद देवड़ा की जीवनी | Milind Deora Biography in Hindi

Google search engineGoogle search engine

Milind Deora Latest News – 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबई का वर्ली विधासभा हॉट सीट है. क्योकि यहाँ पुराने शिव सेना के मुखिया उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे खड़े है. पिछली बार वो इस सीट से भारी मतों के अंतर् से जीत चुके है पर इस बार उनके सामने चुनौती बनकर जो उम्मीदवार खड़े है, वो उनसे कही बड़े कद का नेता है और क्षेत्र में उनकी जबरदस्त पकड़ भी है. हां, हम बात कर रहे है मिलिंद देवड़ा की . जनवरी 2024 में मिलिंद देवड़ा कांग्रेस छोड़कर शिव सेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए थे और अब पार्टी ने उन्हें यहाँ से टिकट दिया है. इस लेख में हम आपको श्री मिलिंद देवड़ा की जीवनी (Milind Deora Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

मिलिंद देवड़ा की जीवनी (Milind Deora Biography in Hindi)

पूरा नाम मिलिंद मुरली देवड़ा
उम्र 47 साल
जन्म तारीख 4 दिसंबर,1976
जन्म स्थान मुंबई, महाराष्ट्र
शिक्षा बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक
कॉलेज अमेरिका के बोस्टन विश्वविद्यालय
वर्तमान पद महाराष्ट्र से राज्यसभा में संसद सदस्य
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल शिव सेना
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम मुरली देवड़ा
माता का नाम हेमा देवड़ा
पत्नी का नाम पूजा शेट्टी
बच्चे एक बेटी
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता 2डब्ल्यू, म्यूनिसिपल हाउस नंबर, 44, रामालय, डॉ. जी. देशमुख रोड, मुंबई
वर्तमान पता 2डब्ल्यू, म्यूनिसिपल हाउस नंबर, 44, रामालय, डॉ. जी. देशमुख रोड, मुंबई
फोन नंबर 022-40114316/46096843
ईमेल mpmilind[dot]deora[at]sansad[dot]nic[dot]in

मिलिंद देवड़ा का जन्म और परिवार (Milind Deora Birth & Family)

मिलिंद देवड़ा का जन्म 4 दिसंबर,1976 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. मिलिंद देवड़ा के पिता का नाम मुरली देवड़ा था. वो कांग्रेस के बड़े नेता थे और मनमोहन सरकार में पेट्रोलियम मंत्री रह चुके थे. मिलिंद देवड़ा मूल रूप से राजस्थान के मारवाड़ी परिवार से आते है जिनका मूल व्यवसाय व्यापार क्षेत्र से जुड़ा होना होता है.

मिलिंद देवड़ा का विवाह 9 नवंबर 2008 को पूजा शेट्टी से हुआ था. उनकी  पूजा शेट्टी फिल्म निर्माता मनमोहन शेट्टी की बेटी है और वह फिल्म निर्माण कंपनी वॉक वाटर मीडिया प्रमुख है. पूजा शेट्टी के पिता मनमोहन शेट्टी ने ही वर्ष 2007 में वॉक वाटर मीडिया लिमिटेड की स्थापना की थी. मिलिंद देवड़ा हिन्दू है.

मिलिंद देवड़ा की शिक्षा (Milind Deora Education)

मिलिंद देवड़ा ने कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, सिडेनहैम कॉलेज से पढ़ाई की. बाद में अमेरिका के बोस्टन विश्वविद्यालय के क्वेस्ट्रोम स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक लिया है.

मिलिंद देवड़ा का शुरूआती जीवन (Milind Deora Early Life)

मिलिंद देवड़ा का शुरूआती जीवन राजनीति से दूर गुजरा था. वह अपनी पढाई पर ध्यान दे रहे थे. मिलिंद देवड़ा धनी परिवार से थे और उनकी राजनैतिक पैठ भी बड़े स्तर की थी. इस कारण उनका प्रारंभिक जीवन सामान्य भारतीय परिवारों से अलग गुजरा. मिलिंद देवड़ा की पढाई लिखाई भी अमेरिका में हुई और उनका निवास स्थान पर मुंबई जैसे महानगर में था. उनके पिता मुरली देवड़ा कांग्रेस के बड़े नेता थे. मुरली देवड़ा मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति के सबसे लम्बे समय तक अध्यक्ष रह चुके थे. वो मुंबई के मेयर भी रह चुके थे. इसके अलावे वो चार बार के लोक सभा सांसद, तीन बार राज्य सभा सांसद रह चुके थे. इसके साथ ही उनका धीरूभाई अम्बानी से उनका अच्छा रिश्ता था. मिलिंद देवड़ा के पिता मुरली देवड़ा कांग्रेस की मनमोहन सरकार में पेट्रोलियम मंत्री भी रह चुके थे. इस कारण मिलिंद देवड़ा का शुरूआती जीवन उच्च राजनैतिक परिवेश भरे माहौल में गुजरा.

मिलिंद देवड़ा का राजनीतिक करियर (Milind Deora Political Career)

मिलिंद देवड़ा की राजनीतिक यात्रा वर्ष 2004 से शुरू हुई है. मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस के टिकट पर 14वीं लोकसभा के लिए दक्षिण मुंबई निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत गए. उन्होंने भाजपा के जयवंतीबेन को लगभग दस हजार वोट से पराजित किया. जयवंतीबेन अटल बिहारी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके थे. बावजूद इसके राजनीति में नौसीखिए और युवा मिलिंद ने उन्हें पराजित कर दिया. इस जीत से मिलिंद का राजनैतिक कद पहले ही चुनाव में बढ़ गया. 14वीं लोकसभा में मिलिंद देवड़ा सबसे युवा युवा सदस्यों में से एक थे.

जीत के बाद उन्हें कांग्रेस की सरकार में रक्षा मंत्रालय में सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया. इसके अलावे उन्हें रक्षा संबंधी स्थायी समिति का स्थायी सदस्य भी मनोनीत किया गया. वर्ष 2006 में उन्हें शहरी विकास मंत्रालय में सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया.

मिलिंद देवड़ा 2009 के चुनावों में होने वाले 15वीं लोकसभा में फिर से दक्षिण मुंबई निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत गए. इस बार वह पहले से अधिक मतों से जीत हासिल किया था. मिलिंद देवड़ा ने यह चुनाव 1,12,682 वोटों के अंतर से जीता था. जीत के बाद उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी समिति, नागरिक उड्डयन मंत्रालय में परामर्शदात्री समिति और अनुमान समिति के सदस्य बनाया गया.

मिलिंद देवड़ा 2014 और 2019 के चुनावों को हार गए थे. उन्हें शिव सेना के उम्मीदवार अरविंद सावंत ने हराया था. 2019 के चुनाव में हार के बाद मिलिंद देवड़ा ने मुंबई कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया था.

14 जनवरी 2024 को मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस पार्टी से किनारा कर लिया और उन्होंने इसके लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार बतलाया. बाद में उसी दिन उन्होने शिव सेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए. शिव सेना शिंदे गुट ने उन्हें महाराष्ट्र से राज्य सभा बनाकर संसद भेज दिया.

वर्तमान में वो शिव सेना (शिंदे गुट) से राज्य सभा सांसद है. लेकिन जब महाराष्ट्र में 2024 का विधानसभा चुनाव घोषित हुआ तब शिव सेना (शिंदे गुट) ने उन्हें मुंबई वर्ली विधानसभा से टिकट देकर खड़ा कर दिया. यहाँ पर उनका सामना शिव सेना (उद्धव गुट) के आदित्य ठाकरे से है. आदित्य ठाकरे उद्धव ठाकरे के बेटे है और वो विनिंग कैंडिडेट भी है. पिछले चुनाव में उन्हें वहां से भरी मतों से जीत हासिल हुई थी पर अब उनके सामने मिलिंद देवड़ा जैसे मजबूत उम्मीदवार है. मुंबई का वर्ली विधानसभा क्षेत्र मुंबई दक्षिण लोक सभा का ही एक हिस्सा है और कभी इसी क्षेत्र से मिलिंद देवड़ा दो बार सांसद चुने जा चुके है पर इस बार वो विधान सभा चुनाव लड़ रहे है.

दक्षिण मुंबई लोक सभा सीट

मिलिंद देवड़ा का दक्षिण मुंबई लोक सभा सीट पर जबरदस्त पकड़ है. वर्ली विधान सभा दक्षिण मुंबई लोक सभा सीट में ही पड़ता है. इस लोक सभा सीट पर मिलिंद पहले दो बार के सांसद रह चुके है जबकि उनके पिता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली देवड़ा इसी क्षेत्र से चार बार सांसद चुने गए थे. इस सीट पर बाद के दो लोक (2014, 2019) सभा चुनाव में जो उनकी हार हुई थी वो शिव सेना के उम्मीदवार के हाथो ही हुई थी. पर इस बार वो स्वयं शिव सेना में शामिल हो चुके है. इसलिए यहाँ से वो एक मजबूत उम्मीदवार कहे जा सकते है क्योकि यह सीट देवड़ा परिवार का परंपरागत सीट मानी जाती है.

मिलिंद देवड़ा की संपत्ति (Milind Deora Net Worth)

2024 में चुनाव के समय उनके द्वारा घोषित संपत्ति लगभग 137 करोड़ है.

इस लेख में हमने आपको मिलिंद देवड़ा की जीवनी (Milind Deora Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img