कोरोना की तरह वैक्सीन के प्रबंधन में भी पूरी तैयारी से जुटना होगा- CM गहलोत, रघु शर्मा के जाने हाल

प्रदेश में कोरोना की स्थिति अब काफी नियंत्रण में है, मृत्यु दर लगातार कम हो रही है, रिकवरी रेट बढ़ रही है, लेकिन जब तक कोरोना पूरी तरह नहीं चला जाता तब तक हमें इसी मुस्तैदी के साथ काम करना होगा

Gehlot14 1590997374
Gehlot14 1590997374

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की लगातार घटती संख्या और वायरस पर बढ़ते नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि राजस्थान सरकार के बेहतरीन प्रबंधन से प्रदेश में कोरोना की स्थिति अब काफी नियंत्रण में है. मृत्यु दर लगातार कम हो रही है, रिकवरी रेट बढ़ रही है और केस डबलिंग टाइम जो नवंबर में 58 दिन हो गया था, अब 214 दिन हो गया है. सीएम गहलोत ने कहा कि यह सब सुखद संकेत हैं, लेकिन जब तक कोरोना पूरी तरह नहीं चला जाता तब तक हमें इसी मुस्तैदी के साथ काम करना होगा.

मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अब वैक्सीनेशन की तैयारियों को और तेज करने की आवश्यकता है. इसके लिए सीएम गहलोत ने राज्य स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक चिकित्सा एवं अन्य संबंधित कार्मिकों को गहन प्रशिक्षण देने के निर्देश देते हुए कहा कि, ‘वैक्सीन के परिवहन के साथ-साथ प्रशिक्षण एवं लोगों को इसके लिए मोटिवेट करने पर विशेष जोर दिया जाए.’

यह भी पढ़ें: PM मोदी की ‘मन की बात’ के दौरान किसानों ने निकाली ‘मन की भड़ास’ तो राहुल पर हुआ नड्डा का ट्वीटरवार

वैक्सीन के लिए चलाया जाए जागरूकता अभियान
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैक्सीनेशन के लिए सेंटर्स पर तमाम सुविधाएं विकसित करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए. सीएम गहलोत ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर आमजन में जागरूकता के लिए एक प्रभावी कम्युनिकेशन प्लान बनाया जाए. साथ ही व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को वैक्सीन तथा इसके प्रोटोकॉल के संबंध में आवश्यक जानकारी दी जाए.

वैक्सीन के लिए दिया जाए गहन प्रशिक्षण
सीएम गहलोत ने कहा कि दुनिया के कई देशों में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. देश में जैसे ही वैक्सीनेशन शुरू होता है, कोरोना की तरह हमें टीकाकरण प्रबंधन में भी उसी भावना और मनोयोग के साथ पूरी तैयारी से जुटना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन करने और मोटिवेशन के लिए अलग-अलग टीमें तैयार कर उन्हें गहन प्रशिक्षण दें. खासकर ऐसे चिकित्साकर्मी जो टीकाकरण के काम से सीधे जुडे़ं हैं, उन्हें इसके हर पहलू की जानकारी दी जाए, ताकि किसी भी स्तर पर चूक की कोई गुंजाइश नहीं रहे.

मुख्यमंत्री गहलोत ने विभिन्न देशों में वैक्सीन के अनुभव का भी गहन विश्लेषण करने के निर्देश दिए और कहा कि प्रदेश की परिस्थितियों में उनके प्रभाव का भी अभी से आकलन किया जाए. इस दौरान बैठक में सीएम गहलोत ने कोरोना को लेकर प्रभावी जागरूकता अभियान के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग तथा स्वायत्त शासन विभाग के प्रयासों को सराहा है.

यह भी पढ़ें: एनडीए से गठबंधन तोड़ा है लेकिन मैं यूपीए या कांग्रेस का दामन कभी नहीं थामूंगा- हनुमान बेनीवाल

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का हाल जानने आवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री गहलोत
मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा नहीं पहुंचे, इस बीच खबर आई कि रघु शर्मा की तबीयत खराब हो गई है. ऐसे में बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद रघु शर्मा के सरकारी आवास पर पहुंच कर उनके हालचाल जाने. वहीं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी रघु शर्मा का हाल जानने उनके निवास पहुंचे. बताया जा रहा है कि पोस्ट कोविड प्रभाव की वजह से डॉ. रघु शर्मा की तबियत खराब हो गई है और डॉक्टरों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है.

Google search engine