kumar vishwas biography in hindi
kumar vishwas biography in hindi

Kumar Vishwas Latest News – कुमार विश्वास देश के जाने माने कवि हैं. वह पूर्व में आम आदमी पार्टी से थे और उन्होंने तब 2014 का लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था पर वह हार गए. कुछ वर्षो तक वह आम आदमी पार्टी का आधिकारिक राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रह चुके हैं. लेकिन विश्वास को यह बातें जल्द ही समझ में आ गई कि एक साहित्य के व्यक्ति के लिए राजनीतिक दलदल में फंसे रहना संभव नहीं है. परिणाम वह हुआ कि उन्होंने राजनीति से दुरी बना ली और अपने कवि के क्षेत्र में ही करियर पर ध्यान देने लगे. आज के डेट में कुमार विश्वास की गिनती देश के सबसे महंगे कवियों में होती है. उनकी लिखी हुई कई किताबें प्रकाशित हो चुकी है. आये दिन देश विदेश में उनके शो होते रहते है और इस तरह वह एक व्यस्त कवि के रूप में जाने जाते है. इस लेख में हम आपको देश के जाने माने कवि कुमार विश्वास की जीवनी (Kumar Vishwas Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

कुमार विश्वास की जीवनी (Kumar Vishwas Biography in Hindi)

असली नाम विश्वास कुमार शर्मा
उम्र 54 साल
जन्म तारीख 10 फ़रवरी,1970
जन्म स्थान पिलखुवा, उत्तर प्रदेश
शिक्षा पीएचडी
कॉलेज
व्यवसाय कवि, राजनीतिज्ञ,  व्याख्याता
राजनीतिक दल
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम चंद्र पाल शर्मा
माता का नाम रमा शर्मा
पत्नी का नाम मंजू शर्मा
बच्चे दो बेटियाँ
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता उत्तर प्रदेश
वर्तमान पता दिल्ली
फोन नंबर
ईमेल

कुमार विश्वास का जन्म और परिवार (Kumar Vishwas Birth & Family)

कुमार विश्वास का जन्म 10 फ़रवरी,1970 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के पिलखुवा कस्बे में हुआ था. कुमार विश्वास मध्यम परिवार से आते है. कुमार विश्वास शुरू से ही साहित्य से लगाव रखने वालों में रहें है. इसी कारण उन्होंने पढाई के दौरान ही अपनी काव्यात्मक पहचान बनाए रखने के लिए अपना नाम विश्वास कुमार शर्मा से बदलकर कुमार विश्वास रख लिया था. तब वह पीएचडी की पढ़ाई कर रहे थे.

कुमार विश्वास के पिता का नाम चंद्र पाल शर्मा है जो पिलखुवा में आरएसएस डिग्री कॉलेज में लेक्चरर थे. उनकी माता का नाम रमा शर्मा है जो एक गृहिणी है. चार भाई बहनों में कुमार विश्वास सबसे छोटे है. उनके चार भाई और एक बहन है.

कुमार विश्वास का विवाह मंजू शर्मा से हुआ है, जिनसे उनकी दो बेटियाँ हैं. उनकी दोनों बेटियों ने विदेशो में पढाई की है.  कुमार विश्वास धर्म से हिन्दू है और जाति से ब्राह्मण है.

कुमार विश्वास की शिक्षा (Kumar Vishwas Education)

कुमार विश्वास ने स्कूली शिक्षा लाला गंगा सहाय स्कूल, गाजियाबाद, यूपी से पूरी की थी. बाद में कुमार विश्वास ने राजपुताना रेजिमेंट इंटर कॉलेज से पढाई की. आगे की पढाई के लिए विश्वास ने मोतीलाल नेहरू क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया. ऐसा उन्होंने अपने पिता की इच्छा के लिए किया क्योकि पिता चाहते थे कि उनका बेटा पढ़ लिख कर इंजिनियर बने पर बाद में विश्वास का कवि हृदय जाग गया और उन्होंने हिंदी साहित्य में पढाई की और इसी से पीएचडी की. इसी अवधि में उन्होने अपना नाम भी बदल लिया जिस नाम से आज उनकी पहचान होती है.

कुमार विश्वास का शुरूआती जीवन (Kumar Vishwas Early Life)

कुमार विश्वास का शुरूआती जीवन अध्ययन में बीता. कुमार विश्वास मीडिल परिवार से थे और उनके घर में कोई सदस्य बड़े स्तर पर विख्यात नहीं था जो उनका हाथ पकड़कर उन्हें रास्ता दिखा सकें. उन्होंने साहित्य को ही करियर बना लिया. उन्होंने इसकी शुरुआत 1994 में राजस्थान के पीलीबंगा स्थित इंद्रा गांधी पीजी कॉलेज में लेक्चरर बनने के साथ किया और लाला लाजपत राय कॉलेज में हिंदी साहित्य भी पढ़ाया. कुमार विश्वास इसी के साथ हिंदी के प्रोफेसर बन गए पर आगे चलकर वह शिक्षा क्षेत्र से हटकर कविता पाठ को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया.

कुमार विश्वास का राजनीतिक करियर (Kumar Vishwas Political Career)

कुमार विश्वास की राजनीतिक यात्रा वर्ष 2012 से शुरू हुई है. उन्होंने इसी वर्ष अरविंद केजरीवाल व उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा गठित आम आदमी पार्टी ज्यॉइन कर ली थी. उस समय कुमार विश्वास अन्ना हजारे के नेतृत्व में इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन में शामिल हुए थे. इस आंदोलन में अरविंद केजरीवाल भी अन्ना का साथ दे रहे थे. इसी कारण केजरीवाल के द्वारा राजनीतिक पार्टी बनाए जाने पर विश्वास उसमें शामिल हो गए. बताया जाता है कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल की जान पहचान 2005 से ही थी. जब पार्टी बनी तब वह विश्वास पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बन गए. बाद में कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी के टिकट पर 2013 में दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा. इसके बाद उन्होंने 2014 का लोकसभा का चुनाव भी आम आदमी पार्टी के टिकट पर लड़ा था. आम आदमी पार्टी की ओर से उन्हें अमेठी से कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के विरुद्ध चुनाव में उतारा गया था पर दुर्भाग्य से कविता के क्षेत्र में ख्याति पाने वाले कुमार विश्वास को राजनीति में असफलता हाथ लगी और वह चुनाव हार गए. इसके बाद उनकी राजनीतिक पहचान आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता के तौर पर भी बनीं पर एक समय के बाद उनकी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से नाराजगी सार्वजनिक मंचो पर दिखने लगी और फिर उन्होंने आम आदमी पार्टी को छोड़ दी. आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद उन्होंने फिर किसी दूसरी राजनीतिक पार्टी ज्यॉइन नहीं की और राजनीति से भी दुरी बना ली.

कुमार विश्वास की संपत्ति (Kumar Vishwas Net Worth)

कुमार विश्वास की संपत्ति को लेकर अलग अलग जानकारियाँ हैं. ऑफिसियल और नॉन ऑफिसियल. ऑफिसियल जानकारी के अनुसार उनके पास 3.8 करोड़ रूपये हैं. यह जानकारीं उन्होंने 2014 में अमेठी से लोकसभा सीट के लिए नामांकन भरते समय अपने एफिडेविट में दी थी. पर नॉन ऑफिसियल नेटवर्थ की यदि बात करें तो यह उससे बहुत अधिक हैं.

कुमार विश्वास की प्रापर्टी यूपी से लेकर उत्तराखंड तक फैली हुई है. विश्वास का गाजियाबाद के वसुंधरा में एक घर है जबकि इसके अलावे उनका उत्तराखंड के ऋषिकेश में भी एक घर है.

अगर उनकी कमाई की बात करें तो मीडिया जानकारी के अनुसार कुमार विश्वास के आधे घंटे कविता पाठ के रेट दस लाख से भी ऊपर है जबकि वह आये दिन विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होते रहते है और उनकी दिनचर्या बहुत ही व्यस्त होती है. इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि कुमार विश्वास किस श्रेणी के कवि है.

इस लेख में हमने आपको देश के जाने माने कवि कुमार विश्वास की जीवनी (Kumar Vishwas Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave a Reply