प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट आज रहेंगे पाली दौरे पर, पाली में एनएसयूआई के कार्यक्रम नशा छोड़ो जीवन जोड़ो साइकिल रैली में सचिन पायलट लेंगे भाग, वही किशनगढ़ में मीडिया से बात करते हुए पायलट ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, इसके साथ ही पायलट ने किरोड़ी लाल मीणा और मंत्री अविनाश गहलोत के बयान पर फिर दिया बयान, सचिन पायलट ने कहा- प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी हावी है, किरोड़ी लाल मीणा मंत्री है या नहीं किसी को कुछ पता नहीं है, ना तो उनको रखा जा रहा है, ना तो उनको हटाया जा रहा है, ना उनको काम दिया जा रहा है, ना उनसे कोई काम करवाया जा रहा है, फिर भी वह मंत्री है तो यह जो असमंजस है और किस लिए है, क्या मजबूरियां है सरकार में डिपार्टमेंट है आपने शपथ दिलवाई है किसी मंत्री को, उससे काम करवाओ या उनको फ्री कर दो, दोनों काम नहीं कर पा रहे हैं और आपस में इतने सारे पुराने नेता है कि वह पचा नहीं पा रहे हैं, आपस में इतना खिंचाव है उनके अंदर कि एक बड़ा कन्फ्यूजन वाला मैसेज पूरे प्रदेश में जा रहा है, वही सचिन पायलट ने आगे विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को लेकर अविनाश गहलोत के दिए बयान पर बोले कहा- देखिए राजनीति में जो हम लोग बोलते हैं उसको जनता सुनती है, तो बहुत सोच समझकर अपने शब्दावली का करना चाहिए प्रयोग, अभी कुछ दिन पहले जो सदन के अंदर स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी को लेकर जो बातें बोली गई वह अशोभनीय थी और मुझे लगता है कि यह बात कांग्रेस पार्टी के लिए नहीं पूरे देश के लिए है कि जब कोई व्यक्ति इस दुनिया में ना हो, ऐसा व्यक्ति जिसने देश के लिए अपनी शहादत दी हो, देश की प्रधानमंत्री रही हो और भारत रत्न उनको मिला हो, उनके प्रति इस प्रकार की टिप्पणी करना शब्दों का प्रयोग करना बड़ा गलत था, मुझे लगता है कि हर व्यक्ति को सोच समझकर अपने शब्दों का प्रयोग करना चाहिए, अगर आप किसी के प्रति मान सम्मान आदर प्रकट नहीं कर सकते हैं, तो उसपर छोटी और ओछी भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए