Politalks.News/Rajasthan. हाल ही में राजस्थान में हुई विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली को लेकर प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इसे लेकर आज राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने SOG दफ्तर पहुंच ज्ञापन सौंपा. वहीं प्रदेश के करीब 26 लाख अभ्यर्थियों की REET, SI एवं JEN भर्ती परीक्षा में एक के बाद एक हुई धांधली में अब तक कोई कार्रवाई ना होने का भी प्रदेश की गहलोत सरकार पर आरोप लगाया. साथ ही इन मुद्दों को उठाते हुए सांसद किरोड़ी लाल मीणा एसओजी दफ्तर के बाहर बुधवार को धरने पर बैठ गए. इस दौरान सांसद मीणा ने कहा कि, ‘अब तक ‘मगरमच्छों’ की गिरफ्तारी नहीं होने से सवाल खड़े हो रहे हैं. रीट मामले में अब तक सीबीआई जांच के आदेश क्यों नहीं हुए?’
बुधवार सुबह छात्रों के साथ SOG कार्यालय पहुंच डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने दफ्तर के बाहर धरना देते हुए कहा कि ‘रीट भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर वे कई बार मय दस्तावेजों के सबूत दे चुके हैं. छोटी मछलियों को तो पकड़ लिया, लेकिन आज भी मगरमच्छ बैखोफ घूम रहे हैं, उन पर अभी तक हाथ नहीं डाला गया जो शक पैदा करता है. रीट पेपर लीक बहुत बडा स्कैम है, जिसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए थी, किन्तु सरकार के परोक्ष एवं अपरोक्ष लिप्त होने के कारण यह मामला सीबीआई को नहीं दिया जा रहा है.’
यह भी पढ़े: किसानों की जमीनें नीलाम होने से सरकार की कर्जमाफी की थोथी घोषणा की खुल गई कलई- राठौड़
सांसद मीणा गहलोत सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, ‘प्रदेश सरकार के द्वारा अब तक दोबारा परीक्षा आयोजन को लेकर भी कोई फैसला नहीं किया गया. इस मामले में अगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो वे सत्याग्रह करने को मजबूर होंगे.’ डॉ किरोड़ी लाल मीणा द्वारा एसओजी को सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने निम्न बिंदुओं के सहारे सवाल उठाए-
- मास्टर माइंड भजनलाल विश्नोई को अभी तक क्यों नहीं पकडा गया? उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जाये.
- बाडमेर के हिस्ट्री शीटर तथा मास्टर माइंड भंवरलाल से अभी तक पूछताछ क्यों नहीं की गई.
- श्री अग्रसेन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हिण्डौनसिटी के केन्द्राधीक्षक तथा शिकायतकर्ता परीक्षार्थियों से अब तक पूछताछ नही किया जाना समझ से बाहर है ? उनसे पूछताछ की जाये.
- बोर्ड के अध्यक्ष डा0 डी.पी. जारोली की सरपरस्ती में पेपर लीक का काण्ड हुआ जिनसे आज तक पूछताछ नही की गई. डा. जारोली एवं प्रदीप पाराशर से पूछताछ किया जाना नितान्त आवश्यक है.
- रीट परीक्षा के लिए जयपुर का समन्वयक एक गैर सरकारी व्यक्ति प्रदीप पाराशर को बनाया गया जो डा. डी.पी. जारोली का घनिष्ठ मित्र है उसे ये जिम्मेदारी क्यो दी गई ?
- जयपुर के समन्वयक खुद तो गैर सरकारी व्यक्ति है, उन्होने अपने नीचे चार और गैर सरकारी व्यक्तियों को लगाया, ये चारों व्यक्ति दिनांक 22 से 25 सितम्बर के बीच पेपर वितरण जैसे अति गोपनीय कार्य में शामिल थे. शिक्षा संकुल में जहां पेपर रखे गये वहां ये चारों व्यक्ति मौजूद रहे. परीक्षा केन्द्रों तक भी गये थे. क्या इस तरह की जानकारी SOG ने ली है. यदि नही ंतो इस सम्बन्ध में जांच की जाये.
- दिनांक 24 सितम्बर 2021 को डा. डी.पी. जारोली ने शिक्षा संकुल में जो बैठक ली उसमें ये चारों व्यक्ति भी मौजूद थे, इन चारों व्यक्तियों ने ही पेपर निकाला और उसे आगे पहुंचाया इस प्रकरण पर पूछताछ क्यों नही की ?
- इन चारों व्यक्तियों के नाम डा. डी.पी. जारोली एवं प्रदीप पाराशर को पता है SOG इनका नाम उजागर क्यों नही कर रही है ?
- पेपर लीक प्रकरण में एकत्रित की गई 90 लाख रू0 की राशि को लेकर कैलाश चन्द मीना पुत्र श्री सेवाराम मीना थाना बालघाट (जिला करौली) उसके दो साथी रूपेश कुमार एवं विष्णु जाट ने मिलकर हत्या कर 90 लाख रू0 को डकार गये, जिसकी थ्प्त् छव 298/2021 थाना बालघाट में दर्ज हुई इन दोनो से भी आजक पूछताछ नही की.
- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के गोपनीय शाखा के अधिकारी जी.के. माथुर एक अन्य प्रकरण में एसीबी की जांच में संदिग्ध पाये गये इसके बाद भी इन्हें वापस बोर्ड में रिटायर्ड होने के बाद गोपनीय शाखा में लगा दिया. अब तक इनसे पूछताछ नही की. अतः श्री माथुर से पूछताछ की जाये.
यह भी पढ़े: बीजेपी और कांग्रेस से आगे निकली आप, उत्तराखंड, पंजाब के बाद गोवा में किया मुख्यमंत्री चेहरे का एलान
उक्त बिन्दुओं के अलावा SOG के समक्ष कई प्रमाण प्रस्तुत किये गये जिससे रीट पेपर का बडे पैमाने पर लीक होना प्रमाणित है, किन्तु लम्बे समय से SOG की चुप्पी शक पैदा करती है. राज्य के बेरोजगारों का भरोसा SOG से उठता जा रहा है.