गोवा में कांग्रेस ने जारी की 5 प्रत्याशियो एक और सूची, डलैला लोबा को सियोलिम से उतारा मैदान में: गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी, पार्टी की ओर से जारी सूची में प्रमुख नाम है पूर्व मंत्री माइकल लोबो की पत्नी डलैला लोबा, सियोलिम विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा है डलैला लोबा को, वहीं कालंग्यूट विधानसभा क्षेत्र से माइकल लोबो को बनाया गया है उम्मीदवार, हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे माइकल और डेलैला लोबो, इसके साथ ही सलीगांव से केदार नाईक, अल्डोना से कार्लोस अल्वारेस फरेरा, प्रियोल से दिनेश जल्मी और कर्टोरिम से मोरेनो रिबेलो को बनाया गया है उम्मीदवार, वहीं गोवा के पूर्व महाधिवक्ता कार्लोस फरेरा को अल्डोना निर्वाचन क्षेत्र से उतारा गया है चुनावी मैदान में, गोवा में कांग्रेस अब तक अलग-अलग सूचियों के तहत 32 उम्मीदवार कर चुकी है घोषित, माना जा रहा है कि गोवा फॉरवर्ड पार्टी तथा कुछ अन्य गठबंधन की पार्टियों के लिए कांग्रेस छोड़ सकती है बाकी की सीटें

img 20220119 wa0355
img 20220119 wa0355
Google search engine