कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और जनसुराज के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मुलाकात बनी चर्चा का विषय, दिल्ली में हुई इस मीटिंग ने सियासी गलियारों में नई चर्चाओं को दे दिया जन्म, बताया जा रहा है कि यह मुलाकात एक बंद कमरे में करीब दो घंटे तक चली, जिसमें दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक हालात और भविष्य की संभावनाओं पर हुई बातचीत, वही इस बैठक पर आज प्रियंका गांधी से सवाल पूछा गया तो वे बचते नजर आईं और मीडिया पर भड़क गई, संसद में जब पत्रकारों ने प्रियंका गांधी से पीके से मुलाकात को लेकर सवाल पूछा तो प्रियंका ने कहा कि ये कोई न्यूज है? देश में इतनी समस्याएं हैं, वायु प्रदूषण पर हम चर्चा की मांग कर रहे हैं और आप इस तरह के सवाल पूछ रहे हैं, आप ये सवाल क्यों नहीं पूछते कि मौजूदा मंत्री संसद की कार्यवाही में बाधा बन रहे हैं, आप इसको लेकर सवाल नहीं पूछेंगे कि संसद के अंदर क्या हो रहा है, बता दें प्रियंक और प्रशांत की मुलाकात के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि क्या प्रशांत किशोर कांग्रेस के साथ किसी तरह का राजनीतिक तालमेल या गठबंधन कर सकते हैं? आने वाले दिनों में इन सभी सवालों से उठेगा पर्दा



























