यूपी चुनाव के लिए भाजपा के सहयोगी दलों के बीच ख़त्म हुई खटास! 403 सीटों पर मिलकर ठोकेंगे ताल: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दलों ने की गठबंधन में चुनाव लड़ने की घोषणा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया अहम फैसला, बैठक के बाद मीडिया में बोले नड्डा- ‘अपना दल और निषाद पार्टी के साथ NDA यूपी में 403 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, बीते दिनों दोनों सहयोगी दलों से विस्तार से हुई चर्चा में लिया गया निर्णय’, वहीं NDA में प्रमुख सहयोगी दल अपना दल एस की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने कहा- ‘NDA का गठबंधन विकास और सामाजिक न्याय का है बेहतर कॉकटेल, पीएम मोदी ने लंबे समय से लंबित पिछड़ों की समस्या को किया है हल’ तो वहीं निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद बोले- ‘दो साल पहले सहयोगी दल के रूप में लिया था संकल्प, सबका साथ सबका विकास के पीएम मोदी के संकल्प को निचले पायदान तक है ले जाना, उत्तर प्रदेश में पिछली सरकार भेद भाव के साथ करती थी काम’, भले ही बीजेपी ने सहयोगी दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की कर दी है घोषणा लेकिन कौन सी पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसकी नहीं की है अभी तक घोषणा