महाराष्ट्र पंचायत चुनावों में BJP का जलवा, NCP दूसरे पर तो शिवसेना और कांग्रेस रही तीसरे व चौथे नम्बर पर: महाराष्ट्र के पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का जलाव रहा कायम, अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए भाजपा और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के बीच रही कड़ी टक्कर, 106 नगर पंचायतों और 2 जिला परिषदों के लिए हुए चुनावों में भाजपा ने नगर पंचायतों में सबसे अधिक 416 सीटें तो एनसीपी ने जीती 378 सीटें, जबकि शिवसेना और कांग्रेस रही क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर, इस तरह पंचायत चुनाव में महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने 60% सीटों पर जीत की हासिल, परिणाम से हुआ स्पष्ट कि स्थानीय निकायों में राजनीतिक आरक्षण खत्म होने पर MVA से नाराज नहीं हैं ओबीसी, राज्य चुनाव आयोग ने ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 1802 सीटों के लिए दो चरणों में 21 दिसंबर और 18 जनवरी को कराया मतदान, 106 नगर पंचायतों, दो जिला परिषदों, 15 पंचायत समितियों में कराया था मतदान

08 12 2021 panchayat mp
08 12 2021 panchayat mp
Google search engine