नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से किया इनकार, दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ संज्ञान लेने से किया इनकार, इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत खारिज कर दी, वही इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा- हमारे नेता, माननीय कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वे भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक मजबूत और सैद्धांतिक विपक्ष का प्रतिनिधित्व करते हैं, संसद सत्र से ठीक पहले, प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ एक ऐसे मामले में आरोप पत्र दायर किया है जिसका कोई कानूनी या तथ्यात्मक आधार नहीं है, जो स्पष्ट रूप से राजनीतिक प्रतिशोध को दर्शाता है, अदालत द्वारा प्रवर्तन निदेशालय के आरोप पत्र का संज्ञान लेने से इनकार करना यह उजागर करता है कि भाजपा विपक्षी नेताओं को परेशान करने और प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों का राजनीतिक उद्देश्यों के लिए खुलेआम दुरुपयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है, कांग्रेस पार्टी और उसका नेतृत्व सत्य, ईमानदारी और लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ दृढ़ता से खड़ा है, सत्य की हमेशा जीत होगी



























