बीजेपी में शामिल होने जा रहे अखिलेश के मौसा ने लगाए मुलायम सिंह को घर में कैद करके रखने के आरोप: अपर्णा यादव के साथ समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साढ़ू और बिधूना क्षेत्र से पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता ने की बीजेपी में जाने की घोषणा, इसके साथ ही प्रमोद गुप्ता ने अखिलेश यादव पर लगाए सनसनीखेज आरोप, गुप्ता ने कहा- ‘सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को कैद करके रखा गया है उनके अपने ही घर में, पार्टी में अब नेता जी और शिवपाल सिंह यादव का नहीं बचा है कोई सम्मान, इसलिए वो होने जा रहे हैं बीजेपी में शामिल,’ अखिलेश यादव के मौसा ने आरोप लगाते हुए कहा- सपा में मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव को किया जा रहा है प्रताड़ित, विक्रमादित्य मार्ग वाले आवास पर बंधक बना लिया गया है मुलायम सिंह यादव को, किसी से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है नेताजी को, यही नहीं नेताजी के जन्मदिन वाले दिन उन्हें कुछ भी बोलने नहीं दिया गया और छीन लिया गया माइक भी, आज पार्टी में गैर समाजवादियों को दी जा रही है तरजीह और पुराने समाजवादियों की की जा रही है घोर उपेक्षा, ऐसे लोगों को सपा में शामिल किया जा रहा है जो अभी तक सपा और नेता जी को देते थे गालियां, जिस दल में नेता जी का ही अपमान होने लगा हो उस दल में रहने का अब कोई नहीं रह गया है मतलब
RELATED ARTICLES