राजेन्द्र राठौड़ की पत्नी, पुत्र और पौत्री सहित परिवार में सात लोग कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट: देश-प्रदेश में कोरोना का लगातार बढ़ता संक्रमण, आमजन के साथ-साथ देश प्रदेश के कई सियासी दिग्गज भी आए कोरोना की चपेट में, राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के परिवार में सात लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, हालांकि खुद राठौड़ की रिपोर्ट आई है नेगेटिव लेकिन एतिहातन सारे कार्यक्रम रद्द कर खुद को किया होम आइसोलेट, खुद राठौड़ ने ट्वीट कर दी जानकारी, कहा- कोरोना संक्रमण में पत्नी, पुत्र व पोत्री सहित स्टाफ के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण, मैं आगामी 3 दिन के चूरू व बीकानेर के सभी कार्यक्रम रद्द कर स्वयं को कर रहा हूं आइसोलेट, विगत 3 दिन में मेरे संपर्क में आये सभी लोग एहतियात के तौर पर अपनी जांच अवश्य करवा लें, मैं अभी तक की जांच में हूं कोरोना नेगेटिव, किन्तु परिवार सहित 7 व्यक्तियों के घर में पॉजिटिव आने के कारण करवा रहा हूं पुनः जांच

rajendra rathore 1519817015 lb 1 1628001075
rajendra rathore 1519817015 lb 1 1628001075
Google search engine