पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को जनसम्पर्क विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान पत्रकार पेंशन सम्मान योजना को जल्द शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा कि हमारी सरकार ने पिछले कार्यकाल में वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार पेंशन योजना शुरू की थी, जिसे बाद में बंद कर दिया गया था. सीएम गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट घोषणा के अनुरूप इस योजना को नए रूप में शीघ्र शुरू किया जाए. बैठक में सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी मौजूद रहे.
बैठक में सीएम गहलोत ने अधिस्वीकृत पत्रकारों को आर्थिक सहायता, मेडिक्लेम पॉलिसी, मेडिकल डायरी, राजस्थान रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा जैसी सुविधाओं को भी और बेहतर बनाने के निर्देश दिए. साथ ही गहलोत ने जयपुर सहित प्रदेशभर में अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए आवासीय कॉलोनी की योजना पर कार्य करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए. बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि, “मेरे पहले कार्यकाल में हमारी सरकार ने राजस्थान पत्रकार-साहित्यकार कल्याण कोष का गठन किया था. अब इस बार अधिक से अधिक पत्रकारों एवं साहित्यकारों को इस कोष का लाभ मिल सके, इसके लिए सरकार ने बजट में 2 करोड़ रूपए देने की घोषणा की है.
वहीं 14 नवंबर को देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की जयंती को इस बार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर “मेरा गांव-मेरा गौरव” दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया. उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस को हर्षोल्लास से मनाने के लिए राज्य के सभी जिला कलक्टर्स एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को अलग-अलग दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
डिप्टी सीएम पायलट ने बताया कि राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि 14 नवंबर को सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सुबह 7 बजे से स्वच्छता श्रमदान उत्सव, पूर्वान्ह में ‘‘मेरा गांव मेरा गौरव’’ दिवस विषय पर आशुभाषण, चित्रकला, निबन्ध एवं कविता पाठ का आयोजन किया जाएगा. इसी तरह दोपहर बाद खेलकूद कार्यक्रम एवं रात में स्थानीय विद्यालय एवं कलाकारों की ओर से राज्य से संबंधित सांस्कृतिक क्षेत्र और संदर्भित ग्राम की परम्परा और विरासत पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘‘मेरा गांव मेरा गौरव’’ दिवस मनाने का उद्देश्य ग्रामवासियों के मन में गौरव भावना जाग्रत करना, गांव की ऎतिहासिक, धार्मिक, पुरातात्विक एवं प्राकृतिक विरासत यथा गोचर भूमि, जलाशय का संरक्षण एवं विकास सुनिश्चित करने तथा जातिवाद, सांप्रदायिकता एवं कुरीतियों के विरूद्ध जन चेतना जाग्रत कर आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक दृष्टि से एक समरस समाज का निर्माण करने का है.