‘उस पलटूराम ने…’ -डोटासरा को लेकर जोगाराम पटेल का बड़ा बयान

jogaram patel on govind singh dotasara
jogaram patel on govind singh dotasara

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश की सियासत में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी व कांग्रेस विधायकों के निलंबन के बाद लगातार बना हुआ है गतिरोध, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को सदन के बाहर स्पीकर को लेकर की थी विवादित टिप्पणी, जिसके बाद कल स्पीकर वासुदेव देवनानी सदन में हो गए थे भावुक, वही अब संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने गोविन्द सिंह डोटासरा को लेकर दिया बड़ा बयान, जोगाराम पटेल ने डोटासरा को कहा पलटूराम, मीडिया से बात करते हुए जोगाराम पटेल ने कहा- एक व्यक्ति की वजह से पूरी विधानसभा और पार्टी हो गई हाईजैक, मैंने खुद भी प्रयास किया और मुख्यमंत्री ने भी किया प्रयास, इसी प्रयास से विधानसभा में चल रहे गतिरोध का हुआ निस्तारण, इसके विपरीत जाकर उस पलटूराम ने किया आचरण, खेद व्यक्त करना था वो खेद व्यक्त नहीं किया, बीजेपी नेता जोगाराम पटेल ने कहा- विधानसभा में चल रहा गतिरोध कांग्रेस की ही अंतर्कलह से जुड़ा है, दिल्ली में अपने नंबर बढ़ाने के चक्कर में एक नेता नहीं चाहते कि उन्हीं की पार्टी के नेता प्रतिपक्ष सदन में बोले, ये इन्हीं की साजिश लग रही है

Google search engine