Politalks.News/AshokGehlot. राजस्थान में अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी सियासी दलों ने अपनी कमर कस ली है. एक तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय दिग्गज नेता जहां एक के बाद एक प्रदेश के दौरे कर पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं तो वहीं कांग्रेस पार्टी सरकार के 3 साल के कामकाज और पूरी होती बजट घोषणाओं को लेकर जनता के बीच जा रही है. इसी बीच आगामी चुनाव में प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था कांग्रेस के खिलाफ चुनौती बन सकती है तो वहीं प्रदेश के 13 जिलों के लोगों की प्यास बुझाने वाली ERCP बीजेपी के लिए सबसे बड़ी समस्या बनने जा रही है. इसी कड़ी में आज भरतपुर पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘केंद्र सरकार ने अगर ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया तो 13 जिलों में भाजपा का सफाया होना तय है.’ वहीं भरतपुर में सभा के दौरान पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने पीडब्ल्यूडी मंत्री जाटव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, ‘मेरी गर्दन पर ये जो पट्टा बंधा हुआ है वो आपकी बदौलत है.’
गुरूवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर के कुम्हेर और दौसा के लालसोट पहुंचकर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल स्पर्द्धाओं का अवलोकन एवं विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. भरतपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओलम्पिक खेलों के प्रतिभागियों से मुलाकात की एवं उनका मैच देखकर उत्साह बढ़ाया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राजस्थान की बहुप्रतीक्षित ERCP परियोजना का जिक्र करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘केंद्र सरकार आज ERCP को नहीं समझ रहे लेकिन उन्हें ईआरसीपी मामले में झुकना ही पड़ेगा. केंद्र ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया तो 13 जिलों में भाजपा का सफाया हो जाएगा ये बात में साफ़ कह रहा हूं.’
यह भी पढ़े: भाजपा के नए स्टिंग वीडियो पर सिसोदिया ने किया चैलेंज- 4 दिन में गिरफ्तार करो वर्ना माफी मांगें मोदी
इसके साथ ही भरतपुर को सौगात देते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि धौलपुर से भरतपुर तक के लिए चंबल परियोजना के लिए 3100 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है. धौलपुर से भरतपुर तक चंबल का पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन के लिए बजट जारी हो चुका है और इससे 6 शहर और 1000 से अधिक गांव लाभान्वित होंगे.’ सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘लंबे समय से भरतपुर को गोवर्धन कैनाल से उसके हिस्से का पूरा पानी नहीं मिल रहा है. गोवर्धन कैनाल से पानी के लिए हरियाणा सरकार से बात करेंगे ताकि जिलेवासियों को पानी मिल सके.’ तो वहीं सीएम गहलोत ने एक बार फिर भरे मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश में शांति और भाईचारे का सन्देश देने की बात कही. इसके साथ ही जिले में खाद की कालाबाजारी पर मुख्यमंत्री गहलोत ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि, ‘जो भी लोग खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं उन्हें सलाखों के पीछे भेजो.’
वहीं राजस्थान में बढ़ते लम्पी वाइरस के मामलों को लेकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जताई. सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘प्रदेश में लंपी वायरस तेजी से फैल रहा है. इससे पशुओं की मौत भी हो रही है. ऐसे में मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि वे लंपी बीमारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे ताकि इसकी रोकथाम के लिए संयुक्त प्रयास किए जा सके.’ तो वहीं अपने संबोधन के दौरान पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पला की हवाई पट्टी को शुरू करने की मांग की ताकि भरतपुर जिला प्रदेश और देश के अन्य राज्यों से जुड़ सके. इस पर मुख्यमंत्री गहलोत ने चुटकी लेते हुए कहा कि हवाई पट्टी तो मैं शुरू करवा दूंगा लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्री होने के नाते हवाई जहाज आपको खरीदना पड़ेगा.
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री गहलोत ने फिर दिया बड़ा संकेत, कहा- चाहे मैं कहीं भी रहूं राजस्थान मेरे दिल में रहेगा….
इस दौरान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने मंच से ही पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मेरी गर्दन पर ये जो पट्टा बंधा हुआ है वो आपकी बदौलत है, जिले की सड़कों की हालत सुधारवाओ. चिरंजीवी योजना का क्या करेंगे. गर्भवती महिलाओं के रास्ते में ही प्रसव हो जाते हैं.’ भरतपुर के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दौसा के लालसोट पहुँच खिलाडियों की हौसला अफजाई की साथ ही राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेलों का अवलोकन किया. वहीं दौसा में जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘अनफॉर्चूनेटली आज जो देश में शासन कर रहे हैं वो ही अगर हॉर्स ट्रेडिंग का मॉडल बनेंगे तो देश किस दिशा में जाएगा? कहां लोकतंत्र बचेगा? कोई कल्पना कर सकता है? धज्जियां उड़ा रहे हैं संविधान की, मिसयूज कर रहे हैं एजेंसियों का, आज हालात बहुत खराब हैं देश के अंदर इसको देशवासियों को समझना पड़ेगा.’