Politalks.News/Delhi. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की नई शराब नीति को लेकर मचा घमासान ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. कथित शराब घोटाले को लेकर गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी ने एक और नया स्टिंग वीडियो जारी किया है और सूबे की आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा ने गुरुवार को एक कथित स्टिंग वीडियो जारी करते हुए कहा कि ‘आम आदमी पार्टी ‘घोटाले’ के उद्देश्य से नई आबकारी नीति लेकर आई थी ताकि चुनिंदा लोगों को इसका फायदा मिले और इससे अर्जित धन का इस्तेमाल पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनावों में किया जा सके.’ तो वहीं भाजपा के आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने जमकर पलटवार किया. कथित शराब घोटाले में मुख्य आरोपी बनाए गए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘BJP तुरंत इस स्टिंग को सीबीआई में सबमिट करे. अगर CBI को उसमें सच्चाई मिले तो 4 दिन में मुझे गिरफ़्तार किया जाए, नहीं तो माना जाए कि ये PM ऑफिस में रची गई साज़िश है और पीएम मोदी इसके लिए माफ़ी मांगें.’
आपको बता दें, दिल्ली सरकार की शराब नीति में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया है. वीडियो जारी करते हुए भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बताया कि, ‘घोटाले में आरोपी नंबर 9 अमित अरोड़ा ने केजरीवाल सरकार की पोल खोल दी है. केजरीवाल सरकार ने शराब टेंडर देने के लिए 5-5 करोड़ रुपए तक की मिनिमम फीस तय की थी. यह इसलिए ताकि छोटा-मोटा प्लेयर इस धंधे में न आ पाए.’ इससे पहले भी बीजेपी ने एक स्टिंग के जरिये आम आदमी पार्टी पर साधा था निशाना. इस नए स्टिंग में घोटाले के बारे में बात करते हुए अमित अरोड़ा ने दिल्ली के कई शराब कारोबारियों का नाम लिया. उसने कहा कि सभी ने केजरीवाल को पैसा दिया है. किसी ने 100 करोड़, किसी ने 60 करोड़, किसी ने 50 करोड़ और जिसका धंधा थोड़ा छोटा है उसने 30 करोड़ रुपए दिए हैं.
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री गहलोत ने फिर दिया बड़ा संकेत, कहा- चाहे मैं कहीं भी रहूं राजस्थान मेरे दिल में रहेगा….
स्टिंग का वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि, ‘अरविंद केजरीवाल जो भी पॉलिसी बनाते हैं, उसमें घोटाला कैसे करेंगे, उनकी पहली प्राथमिकता रहती है. स्टिंग से पता चला कि ये कमीशन भी खुद तय करते हैं. जबकि मैन्युफैक्चरर, होलसेलर और रिटेलर के बीच कमीशन कंपनियां तय करती हैं. अमित अरोड़ा बता रहा है कि कमीशन सरकार ने तय किया. यही नहीं, शराब घोटाले के पैसे को गोवा और पंजाब के चुनावों में उपयोग किया गया. 5-5 करोड़ रुपए तक की फीस मिनिमम निर्धारित की गई. 5 करोड़ इसलिए रखा गया कि छोटा-मोटा प्लेयर आने न पाये. जबकि यह पॉलिसी इस आधार पर बनाई जाती है कि छोटे-छोटे व्यापारियों को भी काम करने का मौका मिले.’ वहीं बीजेपी के इस स्टिंग पर आम आदमी पार्टी ने भी पलटवार किया है.
कथित शराब घोटाले में बीजेपी द्वारा आरोपी बनाए गए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि, ‘CBI-ED जांच से कुछ नहीं मिला तो स्टिंग ले आए. BJP तुरंत इस स्टिंग को सीबीआई में सबमिट करें. अगर सीबीआई को उसमें सच्चाई मिले तो 4 दिन में मुझे गिरफ़्तार किया जाए. नहीं तो माना जाए कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दफ्तर में रची साज़िश है और पीएम मोदी इसके लिए माफ़ी मांगे. भाजपा आजकल सीबीआई की एक्सटेंडेड ब्रान्च है. सिसोदिया ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘CBI ने मेरे घर रेड की, कुछ नहीं मिला. लाकर में कुछ नहीं मिला. CBI/ED ने जाँच कर ली, कुछ नहीं मिला. अब भाजपा स्टिंग ले के आयी है. CBI/ED ये स्टिंग भी जाँच कर ले. आरोप सहीं हों तो मुझे सोमवार तक गिरफ़्तार कर लो, नहीं तो सोमवार को PM जी झूठा स्टिंग करने के लिए मुझसे माफ़ी माँग लें.’
यह भी पढ़े: पोषण आहार घोटाले को लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा बनी सियासी अखाड़ा, हाथापाई की आई नौबत
वहीं मनीष सिसोदिया को उनके इस बयान पर शाबाशी देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘वाह मनीष! ऐसी चुनौती केवल सच्चा और साहसी व्यक्ति ही दे सकता है. मुझे विश्वास है भाजपा आपकी चुनौती ज़रूर क़बूल करेगी पूरे देश को आपके काम और आपकी ईमानदारी पर गर्व है. वो आपके स्कूलों के काम से घबराए हुए हैं. उसे रोकना चाहते हैं, आप अपना काम करते रहो.’