BJP विधायक ने दबाया गला, पुलिस ने की पिटाई, मेरी जान को है खतरा…- रोते हुए बोले कांग्रेस विधायक: मध्यप्रदेश विधानसभा में कथित पोषण आहार घोटाले को लेकर घमासान जारी, कांग्रेस विधायकों ने गुरूवार को भी विधानसभा की कार्रवाई शुरू होते ही किया जमकर हंगामा, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक ने दिया धरना, इस दौरान धरमपूरी से कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा ने फूट फूट कर रोते हुए बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, मेड़ा ने कहा- ‘कल जब मैं जा रहा था विधानसभा अध्यक्ष के पास तो गेट पर पुलिसवालों ने मुझसे की मारा-कूटी, मैंने अध्यक्ष को बताया कि मेरे साथ हुई है ऐसी घटना तो भाजपा विधायक उमाकांत ने मेरे साथ की धक्का-मुक्की और मेरा गला दबाकर मुझे की मारने की कोशिश, मैं अपने क्षेत्र में पुनर्वास की बात को क्यों नहीं उठाऊं, किसान जंगलों में रहने को हैं मजबूर, ये 500 परिवार कहां जाएं, सीएम शिवराज आज तक वहां नहीं गए, जब मैंने आवाज उठाई तो साजिश के तहत मुझ पर हुआ हमला, मुझ पर हुआ है जानलेवा हमला, मुझे सुरक्षा नहीं चाहिए, लेकिन मैं हूं किसान भाइयों के लिए मरने को तैयार’
RELATED ARTICLES