बेनीवाल ने बेरोजगारों के लिए सीएम को लिखा पत्र तो दलित दूल्हे की बंदौली मामले में DGP को दिए निर्देश

हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में पिछले 33 दिनों से धरना दे रहे कोविड स्वास्थ्य सहायकों की मांगो पर सहमति व्यक्त करने, बेरोजगार पशु चिकित्सको के संगठन द्वारा प्राप्त ज्ञापन के क्रम में इंटरव्यू की तारीख घोषित करवाने व कोविड जांच हेतु लगाए गए कार्मिकों की सेवाएं निरंतर जारी रखने के संबंध में सीएम गहलोत को लिखा पत्र, वहीं दलित दूल्हे की बंदौली पर हुए पथराव को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

‘प्रदेश में ख़त्म हो चूका है पुलिस का इकबाल’
‘प्रदेश में ख़त्म हो चूका है पुलिस का इकबाल’

Politalks.News/HanumanBeniwal. नागौर जिले के दधवाड़ा ग्राम में दलित दूल्हे की बंदौली में असामाजिक तत्त्वों द्वारा पत्थरबाजी करने से माहौल बिगड़ गया. इस मामले को लेकर नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘प्रदेश में पुलिस का इकबाल लगातार ख़त्म हो रहा है.’ इस मामले को लेकर तत्परता दिखाते हुए सांसद बेनीवाल ने इन असामाजिक तत्वों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के लिए राजस्थान पुलिस के महानिदेशक को निर्देश भी दिए. वहीं सांसद बेनीवाल राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आज एक पत्र भी लिखा है.

दलित दूल्हे की बंदोली में हुई पथरबाजी को नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने दुर्भागयपूर्ण बताते हुए कहा कि, ‘दलित दूल्हे की बंदौली में असामाजिक तत्त्वों द्वारा पत्थरबाजी करने से कुछ लोगों के चोटे लग जाने का मामला संज्ञान में आया है. चुंकी इस तरह की घटना होने का अंदेशा पहले से ही प्रशासन को था और प्रशासन को पूर्ण जानकारी भी थी लेकिन पुलिस ने कोई सतर्कता नहीं बरती. पुलिस व प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में इस तरह की घटना हों जाना इस बात की और इंगित करता है कि प्रदेश में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है. सांसद बेनीवाल ने इस मामले को लेकर राजस्थान पुलिस के महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध व जिला कलक्टर नागौर व जिला पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता कर ऐसे असामाजिक तत्वों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है.

यह भी पढ़े: जोधपुर में तनावपूर्ण हालात, सीएम गहलोत ने जन्मदिन के सभी कार्यक्रम किए रद्द, विपक्ष ने खोला मोर्चा

इसके साथ ही सांसद बेनीवाल ने ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो उसकी सुनिश्चिता करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए है. इस मामले को देखते हुए सांसद बेनीवाल ने स्थानीय लोगों से आपसी भाईचारा बनाये रखने की भी अपील की. वहीं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शहर के निकटवर्ती नव सृजित नगरपालिका बासनी बेहलिमा ग्राम में सेप्टिक टैंक मय ट्रेक्टर खरीदने के लिए सांसद कोष से 10 लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की है. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘इसके लिए ग्रामीणों ने मांग भी की थी और लंबे समय से सेप्टिक टैंक की जरूरत भी थी.’ बासनी के ग्रामीणों ने सांसद को उक्त स्वीकृति के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया.

प्राप्त ज्ञापनों पर कार्यवाही के लिए भेजे पत्र
सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में पिछले 33 दिनों से धरना दे रहे कोविड स्वास्थ्य सहायकों की मांगो पर सहमति व्यक्त करने, बेरोजगार पशु चिकित्सको के संगठन द्वारा प्राप्त ज्ञापन के क्रम में इंटरव्यू की तारीख घोषित करवाने व कोविड जांच हेतु लगाए गए कार्मिकों की सेवाएं निरंतर जारी रखने के संबंध में प्राप्त ज्ञापनों पर समुचित कार्यवाही करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखे. वहीं अलाय ग्राम में स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर से गुजर रही विद्युत की हाई टेंशन लाइन को शिफ्ट करने के लिए कलक्टर को पत्र लिखकर निर्देशित भी किया.

यह भी पढ़े: ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान’- ईद के मौके पर फिर ममता के निशाने पर आई भाजपा

रोल ग्राम में किया स्वागत
सांसद हनुमान बेनीवाल मंगलवार को सामाजिक कार्यक्रमो में भाग लेने के लिए संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर रहे जहां उन्होंने कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान सांसद का रोल ग्राम में स्थानीय लोगो ने साफा पहनाकर स्वागत भी किया.

Leave a Reply