‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान’- ईद के मौके पर फिर ममता के निशाने पर आई भाजपा

ईद-उल-फ़ितर के मौके पर नमाज में शामिल हुईं ममता बनर्जी, इस दौरान ममता ने वहां एकत्रित लोगों से भयभीत न होने और बेहतर भविष्य के लिए एकजुट होने का किया आग्रह, साथ ही कहा- 'देश में स्थिति सही नहीं है, फूट डालो और राज करो की नीति तथा देश में चल रही अलगाव की राजनीति सही नहीं है, भयभीत न हों और लड़ाई रखें जारी'

‘देश में चल रही अलगाव की राजनीति सही नहीं’
‘देश में चल रही अलगाव की राजनीति सही नहीं’

Politalks.News/WestBengal/MamataBanerjee. आज पुरे देश में बड़े ही सौहार्द के साथ ईद मनाई जा रही है. देश में एक दो स्थानों पर हुई हिंसा को अगर छोड़ दिया जाए तो पुरे देश में बढ़ी ही शांति और उल्लास के साथ ईद का त्यौहार मनाया गया. पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बारिश के मौसम में भीगने के बावजूद रेड रोड पर आयोजित ईद-उल-फ़ित्र की नमाज में शामिल हुईं. इस दौरान बनर्जी ने वहां एकत्रित लोगों से भयभीत ना होने और बेहतर भविष्य के लिए एकजुट होने का आग्रह किया. वहीं ममता बनर्जी ने देश के कई राज्यों में बिगड़ते साम्प्रदायिक सौहार्द को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘भारत में चल रही अलगाव की राजनीति सही नहीं है. मुझे खुशी है कि दो साल के अंतराल के बाद आप रेड रोड पर इस ऐतिहासिक ईद की नमाज के लिए इकट्ठे हुए हैं, ऐसा कहीं नहीं होता. देश में स्थिति सही नहीं है.’

रेड रोड पर ईद-उल-फ़ितर की नमाज में शामिल हुए 14,000 लोगों को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘न तो मैं, न ही मेरी पार्टी और न ही मेरी सरकार ऐसा कुछ करेगी जिससे आप दुखी हों. ईर्ष्या करने वाले लोग हैं जो हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विभाजन पैदा करने के लिए झूठ बोलते रहते हैं. डरो मत और आप लोग अपनी लड़ाई जारी रखो.’ सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने प्रदेश वासियों से मिलकर रहने की अपील करते हुए कहा कि, ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान. मैं आपसे आग्रह करूंगी कि आप उस ताकत के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हों जो देश को बांटना और लोगों पर अत्याचार करना चाहती है. एक दिन देखना हम मिलकर इस ताकत को देश से हटा देंगे.’

यह भी पढ़े: यूपी के बाद अब दिल्ली में भी धार्मिक स्थलों से हटेंगे लाउडस्पीकर! बीजेपी ने लिखा केजरीवाल को पत्र

ममत बनर्जी ने आगे कहा कि, ‘खुश रहें और मुझ पर विश्वास रखें. मैं आज वादा करती हूं कि जब तक मैं जीवित हूं मैं लोगों के लिए लड़ूंगी चाहे वे मुस्लिम हों या हिंदू या सिख या जैन क्योंकि मुझे जो ये लड़ने की ताकत मिलती है वो सिर्फ आप लोगों से मिलती है.’ बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘वे बंगाल में लोगों के बीच एकता के कारण ईर्ष्या करते हैं और इसलिए वे मुझे गाली देते हैं. वे मुझे अपमानित करते रहते हैं लेकिन मैं डरती नहीं हूं. मुझे पता है कि इन लोगों से कैसे लड़ना है.’ वहीं प्रदेश की जनता को बीजेपी के अच्छे दिन वाले नारे की याद दिलाते हुए कहा कि, ‘आपके अच्छे दिन भी आएंगे क्योंकि मुझे झूठे अच्छे दिन बिल्कुल भी नहीं चाहिए… मैं देश और प्रदेश में एकता चाहती हूं क्योंकि मुझे सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा चाहिए.’

सभा को संबोधित करते ममता बनर्जी ने उर्दू में अपनी छह किताबों का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘वह मुस्लिम समुदाय के त्योहारों की बारीकियां जानती हैं और उन्हें दूसरे धर्मों के रीति-रिवाजों की भी जानकारी है. मैं आपके त्योहारों के साथ-साथ अपने धर्म के बारे में भी सभी बारीकियों को जानती हूं. मुझे सभी धर्मों से प्यार है.’ इससे पहले बनर्जी ने राज्य के लोगों को ईद की बधाई दी. ममता ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ईद मुबारक! सभी के लिए ढेर सारी खुशियां, शांति, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना. प्रार्थना करें कि हमारी एकता एवं सछ्वाव का बंधन और मजबूत हो. अल्लाह सभी का भला करे.’

Google search engine