वेणुगोपाल, माकन गहलोत और डोटासरा कल उदयपुर में, सिर्फ चिंतन शिविर की तैयारियों का जायजा या…: आगामी 13, 14 और 15 मई को उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर के लिए कांग्रेस ने तेज की तैयारियां, चिंतन शिविर की तैयारियों को लेकर राजस्थान के साथ राष्ट्रीय कांग्रेस के नेताओं के भी शुरू हुए दौरे, इसी कड़ी में संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी अजय माकन कल पहुंचेंगे उदयपुर, कांग्रेस के चिंतन शिविर की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को दिल्ली से सीधे उदयपुर पहुंचेंगे दोनों नेता, वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कल सुबह 9:30 बजे जयपुर से स्पेशल विमान के जरिए रवाना होकर 10:30 बजे पहुंचेंगे उदयपुर, जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पहले से उदयपुर में हैं मौजूद, शिविर की तैयारियों को लेकर चारों नेता 4 मई को यानी कल उदयपुर में ही करेंगे रात्रि विश्राम, इसके बाद 5 मई को सीएम गहलोत व डोटासरा जयपुर और वेणुगोपाल व माकन दिल्ली के लिए होंगे रवाना, प्रदेश कांग्रेस में इस महीने होने वाली सम्भावित सियासी उठापटक के बीच चारों नेताओं की उदयपुर में मौजूदगी ने पैदा की सियासी कौतूहल, सिर्फ चिंतन शिविर की तैयारियों का जायजा या कुछ…
RELATED ARTICLES