आप बाला साहेब की सुनेंगे या सत्ता पर बैठाने वाले शरद पवार की? राज ठाकरे का उद्धव से सीधा सवाल: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर शुरू हुई सियासत अब अपने चरम पर, मनसे प्रमुख राज ठाकरे के 4 मई को लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पढ़े जाने के एलान को देखते हुए मुंबई पुलिस हुई अलर्ट, वहीं राज ठाकरे ने बयान जारी कर की अपील, कहा- देश के तमाम हिंदू भाइयों से मेरी विनती है कि कल यानी 4 मई के दिन जहां-जहां लाउडस्पीकर पर अजान दी जाती है वहां आप लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा लगाएं और लाउडस्पीकर से क्या तकलीफ होती है उन्हें भी यह बताएं,’ राज ने सीएम उद्धव ठाकरे से सवाल करते हुए कहा- ‘महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री से हम विनती करते हैं कि स्वर्गीय हिंदू ह्रदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे ने कई साल पहले लाउडस्पीकर बंद होने ही चाहिए यह बताया था, लेकिन क्या यह आप सुनेंगे? या आपको सत्ता की कुर्सी पर बिठाने वाले सहूलियत मुताबिक धर्मनिरपेक्ष शरद पवार की सुनेंगे, इसका फैसला एक बार महाराष्ट्र की जनता के सामने हो जाना चाहिए’

राज ने उद्धव को दिलाई बालासाहेब की याद
राज ने उद्धव को दिलाई बालासाहेब की याद
Google search engine