महाराष्ट्र में राज ठाकरे के अल्टीमेटम के बाद अब मस्जिदों के बाहर बजाई गई हनुमान चालीसा, नोटिस हुआ बेअसर: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर अजान मामले में अल्टीमेटम का समय पूरा होते ही अब लाउडस्पीकर पर सुनाई देने लगी हनुमान चालीसा, मुंबई के चारकोप और चांदीवली इलाके में अजान के जवाब में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने के मामला आया सामने, जहां मस्जिद के सामने बुधवार सुबह तेज आवाज में बजाई गई हनुमान चालीसा, इससे पहले पुलिस ने किसी तरह के विवाद को रोकने के लिए सीआरपीसी की धारा 149 के तहत मंगलवार शाम मनसे प्रमुख राज ठाकरे को जारी किया था नोटिस, लेकिन एमएनएस कार्यकर्ताओं पर पुलिस के इस नोटिस का नहीं हुआ कोई असर, मुंबई के चारकोप और चांदिवली इलाके में लाउडस्पीकर पर आज सुबह बजाई गई हनुमान चालीसा, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने सरकार को दिया था अल्टीमेटम और लोगों से की थी अपील, 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का दिया था अल्टीमेटम, ऐसा नहीं होने पर 4 मई से सभी मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा सुनाने की लोगों से की थी अपील
RELATED ARTICLES