रबी की फसल बुवाई के लिए किसानों को मिलेगी पर्याप्त बिजली आपूर्ति, सीएम गहलोत ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर किसानों को बूंद-बूंद सिंचाई और फव्वारा सिंचाई पद्धति अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए, इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी बैठक में दिए

रबी की फसल बुवाई के लिए सीएम गहलोत ने दिए निर्देश
रबी की फसल बुवाई के लिए सीएम गहलोत ने दिए निर्देश

Politalks.News/Rajasthan. मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद ऊर्जा विभाग की पहली बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश के किसानों के हित मे बड़ा निर्णय लिया है. अब प्रदेश के किसानों को रबी की फसल बुवाई के लिए पर्याप्त बिजली आपूर्ति के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित के निर्देश दिए हैं. सीएम गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रबी सीजन में फसलों की बुवाई को देखते हुए किसानों को बिजली की पर्याप्त आपूर्ति की जाए. सीएम ने कहा कि बिजली कंपनियां कर्ज का बोझ कम करने और ट्रांसमिशन-डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए दीर्घकालीन कार्य योजना बनाएं.

सोमवार को सीएम निवास पर आयोजित हुई ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर किसानों को बूंद-बूंद सिंचाई और फव्वारा सिंचाई पद्धति अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए. सीएम गहलोत ने इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी बैठक में दिए.

यह भी पढ़े: ‘सलाहकारों’ पर भाजपाई दिग्गजों के निशाने पर ‘सरकार’, पूनियां बोले- कुर्सी बचाने के दबाव में गहलोत

वहीं मंत्रिमंडल पुनर्गठन में नए नए ऊर्जा राज्य मंत्री बने भंवर सिंह भाटी ने बैठक में कहा कि ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ का किसानों को काफी लाभ मिल रहा है. सब्सिडी मिलने के कारण कई किसानों के बिजली के बिल शून्य हो गए हैं. बैठक में सामने आया कि रबी सीजन 2021-22 में किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य योजना तैयार की गई है. कोयले की पर्याप्त आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है. वहीं बैठक में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर 2018 से अभी तक करीब ढ़ाई लाख कृषि कनेक्शन दिये जा चुके हैं . वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में शामिल 50 हजार कृषि कनेक्शनों के मुकाबले अभी तक 48 हजार कनेक्शन जारी कर दिये गए हैं.

Leave a Reply