12 सांसदों के निलंबन पर विपक्षी दलों की बैठक हुई शुरू, कई दलों ने किया माफ़ी मांगने से किया इंकार: संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन, इससे पहले संसद भवन में शुरू हुई विपक्षी दलों की बैठक, बैठक में मानसून सत्र के दौरान सदन में हंगामा करने वाले 12 सांसदों के निलंबन पर हो रही है चर्चा, बैठक में राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी दलों के प्रमुख ले रहे हैं हिस्सा, सूत्रों के अनुसार बैठक में मौजूद कांग्रेस, TMC सहित अन्य दल नहीं मांगेंगे माफ़ी, बैठक से पहले उच्च सदन राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- सभी दलों के नेता के साथ है आज अहम बैठक, जिस मुद्दे पर निलंबित किया गया है वो मुद्दा है पिछले सत्र का, शीतकालीन सत्र में इस मसले को इसलिए उठाया गया ताकि विपक्षी पार्टियों द्वारा उनकी खोल न दी जाए पोल, वहीं लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा- सत्र को बहिष्कार किए जाने को लेकर मेरे पास नहीं है कोई जानकारी, 12 सांसदों के निलंबन को लेकर बुलाई गई है ये बैठक, इसमें जो भी निर्णय लिया जाएगा उसे हम मानेंगे’