चुनाव में संभावित नुकसान से घबराए दानिश अबरार ने किरोड़ी मीणा को बताया पिता तुल्य, कही ये बड़ी बात

जोश ही जोश में डॉ किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर से चुनावों में हराने की दे दी थी चुनौती, मीणा पर जातिवाद और धर्म के नाम पर राजनीति करने के लगाए थे आरोप, इस पर किरोड़ी मीणा ने कहा- अबरार उनके बेटे के बराबर है, लेकिन सत्ता के मद में चूर होकर दे रहे ऐसे बयान

चुनाव में संभावित नुकसान से घबराए दानिश अबरार
चुनाव में संभावित नुकसान से घबराए दानिश अबरार

Politalks.News/Rajasthan. बढ़ती सर्दी के बीच प्रदेश के सवाई माधोपुर जिले की सियासत भाजपा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा और मुख्यमंत्री के सलाहकार व कांग्रेस विधायक दानिश अबरार (Kirodi Lal Meena vs Danish Abrar) के बीच जारी जुबानी जंग के कारण गरमाई हुई है. इस बीच विधायक दानिश अबरार ने एक वीडियो जारी कर बीजेपी नेता डॉ किरोड़ी लाल मीणा को पिता तुल्य बताया है. वीडियो संदेश में दानिश अबरार ने कहा कि विगत कुछ दिनों से सवाई माधोपुर में कुछ असामाजिक तत्व किरोड़ी लाल मीणा और उनके बीच वैमनस्य फैला रहे हैं. दानिश ने कहा कि उन्होंने डॉ किरोड़ी मीणा को कभी चैलेंज नही किया है और किरोड़ीलाल उनके लिए पिता तुल्य हैं.

दरअसल, मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त होने के बाद पहली बार सवाई माधोपुर लौटे कांग्रेस विधायक दानिश अबरार ने उनके स्वागत में आयोजित एक सभा के दौरान जोश ही जोश में डॉ किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर से आगामी विधानसभा चुनावों में हराने की चुनौती दे दी और साथ ही किरोड़ी मीणा पर जातिवाद और धर्म के नाम पर राजनीति कर सवाई माधोपुर में चुनावी जमीन तलाशने का आरोप भी जड़ दिया. दानिश के इस बयान के बाद दोनों नेताओं के समर्थकों में जुबानी जंग तेज हो गई. वहीं डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने विधायक दानिश अबरार के लिए कहा था कि दानिश अबरार उनके बेटे के बराबर है, लेकिन सत्ता के मद में चूर होकर ऐसे बयान दे रहे है.

यह भी पढ़े: ‘सलाहकारों’ पर भाजपाई दिग्गजों के निशाने पर ‘सरकार’, पूनियां बोले- कुर्सी बचाने के दबाव में गहलोत

ऐसे में दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच जारी जुबानी जंग के चलते भरी सर्दी में जिले का सियासी पारा गर्माया हुआ है. सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं के समर्थक एक-दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस दौरान डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों का सोशल मीडिया पर एक गाना भी वायरल हो रहा है. जिसमे डॉक्टर किरोड़ी से पंगा नही लेने की बात कही गई है.

वहीं अब दोनों नेताओं के बीच जारी जुबानी जंग के जिले का सियासी माहौल बिगड़ गया है और इसका आने वाले विधानसभा चुनाव में नुकसान होता देख विधायक दानिश अबरार के सुर बदल गए हैं. अब दानिश अबरार ने एक वीडियो जारी कर राज्यसभा डॉ किरोडी लाल मीणा को पिता तुल्य बताया है. अबरार द्वारा जारी किए गए वीडियो में दानिश ने कहा कि उन्होंने डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को हमेशा पिता की तरह माना है और उन्होंने डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को कभी भी कोई चैलेंज नहीं दिया.

यह भी पढ़े: भाजपा की कथनी-करनी में है बहुत अंतर, झूठ बोलने का ट्रेनिंग सेंटर है नागपुर- राजभर का BJP पर निशाना

दानिश अबरार ने आगे कहा कि पिछले दिनों उनके द्वारा दिए गए भाषण को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गलत तरीके से पेश कर आपसी द्वेषता फैलाने का काम किया जा रहा है. अबरार ने कहा कि सवाई माधोपुर में वे कभी भी इस तरह के असामाजिक तत्वों को फलीभूत नहीं होने देंगे. अबरार ने बताया कि उन्होंने अपने भाषण में यह कहा था कि अगर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ना चाहते है तो उनका स्वागत है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा उनके भाषण को गलत तरीके से पेश किया गया है. विधायक दानिश अबरार ने कहा कि वे डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का पूरा सम्मान करते है और उन्हें पिता तुल्य मानते है.

Leave a Reply