अर्थव्यवस्था पर कोरोना के विपरीत असर के बावजूद की गईं बजट घोषणाएं समय पर पूरी होंगी- गहलोत

सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से संबंधित आधारभूत ढांचे का विकास हमारी टॉप प्रायोरिटी, प्रशासन शहरों के संग अभियान में योजनाबद्ध तरीके से आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित किया जाए, हमारी सरकार ने बीते ढाई वर्षों में 123 नए कॉलेज खोलने की घोषणा की- सीएम गहलोत

लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

Politalks.News/Rajasthan. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्वास दिलाया है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर कोरोना के विपरीत असर के बावजूद हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि बजट घोषणाएं निर्धारित समय पर पूरी हों. सीएम गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्विति के लिए नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें, ताकि आमजन को इन योजनाओं का लाभ मिल सके. मुख्यमंत्री गहलोत शुक्रवार को वीसी के जरिए जोधपुर जिले के विभिन्न नगरों एवं गांवों में स्वायत्तशासन एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से लगभग 85 करोड़ की लागत से 107 विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे.

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से संबंधित आधारभूत ढांचे का विकास हमारी टॉप प्रायोरिटी है. बीते सालों में हमने इन क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित किए हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि यह खुशी की बात है कि स्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान देश का प्रथम राज्य बना है. इसके लिए प्रदेशवासियों तथा स्मार्ट सिटी मिशन से जुड़े अधिकारियों को बधाई.

यह भी पढ़ें: विधानसभा सेमिनार में मेहमानों के सामने भिड़े ‘माननीय’, लोढ़ा के तीरों पर संयम खोए राठौड़

आगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर से प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू होने जा रहे हैं. निर्देश दिए कि अभियानों के शिविरों में योजनाबद्ध तरीके से आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित किया जाए. इनकी प्लानिंग इस तरह से हो कि लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ें.

सीएम गहलोत ने कहा कि सीवरेज की सफाई कार्य के लिए सफाईकर्मियों को मैन होल में नहीं उतरना पड़े, इसके लिए हमारी सरकार ने मशीनों से सफाई करने का संवेदनशील निर्णय लिया और बजट में इसके लिए आवश्यक उपकरण एवं मशीनें खरीदने के लिए 176 करोड़ रूपए की घोषणा की. सीएम गहलोत ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि आज जोधपुर में सीवरेज की सफाई के लिए सुपर सकर मशीन उपलब्ध कराई जा रही है. ऐसी मशीनें अन्य नगरीय निकायों में भी उपलब्ध कराई जा रही हैं. इससे नालों की सफाई के लिए मेन होल में उतरने जैसी मानव गरिमा के विपरीत कार्य से निजात मिलेगी.

यह भी पढ़ें- ‘बीजेपी और उनकी सरकार के दांत मैंने ही किए थे खट्टे’- देहरादून में मोदी सरकार पर जमकर बरसे पायलट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने बीते ढाई वर्षों में 123 नए कॉलेज खोलने की घोषणा की है. इनमें कई महाविद्यालय भवनों के निमार्ण कार्य शुरू हो गए हैं. इन कॉलेजों से प्रदेश में उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा. राज्य सरकार द्वारा अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूल खोले गए हैं, जो काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से भी अंग्रेजी स्कूल खोलने की मांग आ रही है.

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी के गंभीर संकट में भी राज्य सरकार ने विकास कार्यों की गति को धीमा नहीं पड़ने दिया. जनता से किये गये वादे को निभाने के लिए हमारी सरकार समर्पणभाव से जुटी है. सभी वर्गों के सहयोग से हम कोरोना का पूरी मुस्तैदी से मुकाबला कर रहे हैं. कोविड टीकाकरण के कार्यों में भी राजस्थान अग्रणी रहा है. सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेशवासियों को इलाज के महंगे खर्च से मुक्ति दिलाने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की है. इस महत्त्वाकांक्षी योजना में 5 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज मिल रहा है. जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों का आव्हान है कि वे अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जोड़ने में भागीदार बनें.

इस दौरान वीसी से जुड़े नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि गांधी जयन्ती से शुरू हो रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान में 10 से 12 लाख लोगोें को पट्टे जारी करने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान की तैयारियों के सिलसिले में स्वायत्तशासन विभाग एवं नगरीय निकायों की संभागवार बैठकें आयोजित की जा रही हैं ताकि लोगों की समस्याओं को पहले ही चिन्हित कर शिविरों में उनका कानूनी एवं तार्किक निराकरण किया जा सके.

Google search engine