कोरोना संक्रमितों का प्रदेश में 7वां तो अकेले राजधानी में तीसरा शतक, इलाज के बाद 112 लोग हुए ठीक

शनिवार को सर्वाधिक 139 नए केस आने से कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुंची 700, अकेले जयपुर में 80 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा पहुंचा 301, एक बुजुर्ग की मौत के बाद मरने वालों की संख्या हुई 9 तो वहीं उपचार के बाद ठीक हुए 112 में से 52 को किया गया डिस्चार्ज

अकेले जयपुर में सर्वाधिक 80 नए केस आए सामने
अकेले जयपुर में सर्वाधिक 80 नए केस आए सामने

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या के लिहाज से शनिवार का दिन बेहद खराब रहा. प्रदेश के 10 जिलों से शनिवार को अब तक के सर्वाधिक 139 नए मामले सामने आए. जिसमें से अकेले जयपुर में सर्वाधिक 80 नए केस सामने आए हैं, वहीं एक 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. अकेले जयपुर में शनिवार देर रात तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 300 पार कर गई वहीं प्रदेश में यह आंकडा 700 पर पहुंच गया. इसके साथ ही प्रदेश कोरोना से अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है.

प्रदेश में बढ रही पॉजिटिव मरीजों की संख्या का एक बडा कारण यह भी है कि पिछले कुछ दिनों से जांच करने का दायरा सरकार ने बढा दिया है. कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बने इलाकों में अब चिकित्सा विभाग द्वारा रेंडम सैम्लिंग और डोर टू डोर सैम्लिंग की जा रही है जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक दम से बढ रही है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन 1500 से ज्यादा जांच हो रही हैं और 2500 से ज्यादा जांचें की जा सकती हैं. यह सुखद बात है कि उपचार के बाद प्रदेश में 112 लोग अब तक पॉजिटिव से नेगेटिव में तब्दील हो चुके है. जिसमें से 52 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.

मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि सरकार का पूरा ध्यान अधिक से अधिक जांचे करने पर है और व्यापक स्तर पर जांचें की भी जा रही हैं. यही वजह है कि राजस्थान देश में जांच करने के मामले में दूसरे नंबर पर है. मंत्री शर्मा ने आगे कहा कि केंद्र सरकार को टेस्टिंग किट और पीसीआर किट के लिए कहा जा चुका है. इनके आने के बाद जांचों में और गति आएगी और प्रदेश में कोरोना की वास्तविक स्थिति का पता कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: प्रदेश में लॉकडाउन होने के बावजूद दूसरे जिलों में कैसे पहुंचे जमाती?

प्रदेश में बनाए 55 कोविड अस्पताल

मंत्री रघु शर्मा ने यह भी बताया कि सरकार कोरोना को हराने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है, जिसके चलते प्रदेश भर में 55 कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल बनाए हैं. इनमें से 27 निजी और 28 सरकारी क्षेत्र के हैं. इन अस्पतालों में केेवल कोरोना से जुडे उपचार की ही व्यवस्था की गई है. प्रदेश में कोरोना को समुदाय में फैलने से रोकने के लिए 40 से ज्यादा शहरों में कर्फ्यू लगा रखा है. मंत्री शर्मा ने आगे कहा कि प्रदेश के 24 जिलों में अब तक 700 लोग कोरोना पॉजिटिव चिन्हित हुए हैं. इनमें से 13 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या दहाई भी नहीं है.

देश और प्रदेश में एक स्वरूप में हो लॉकडाउन

रघु शर्मा ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार ने 22 मार्च से और उसके बाद केंद्र सरकार ने 24 मार्च से लॉकडाउन कर दिया था. देश भर में अब इस लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को पूरी हो रही है. लॉकडाउन खोलने के बारे में सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को प्रदेश के व्यापारियों व उदयोगपतियों से सुझाव लिए सभी ने लॉकडाउन को बरकरार रखने की मंशा जाहिर की है. मंत्री शर्मा ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से आज हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी मुख्यमंत्री ने यही बात रखी कि लॉकडाउन देश और प्रदेश में एक स्वरूप में ही रहना चाहिए. मंत्री शर्मा ने आगे बताया कि राज्य में कोरोना को लेकर उच्च स्तर पर मॉनीटरिंग की जा रही है. खुद सीएम गहलोत कोरोना के प्रति बेहद गंभीर हैं और पल-पल की रिपोर्ट लेते रहते हैं.

यह भी पढ़ें: पहले मैं एक डॉक्टर हूं और मेरी जरूरत समाज को पड़ेगी तो मैं अपनी मूल भूमिका निभाऊंगा- डॉ किरोडी मीणा

आपकों बता दें, राजस्थान के 24 जिलों में अभी तक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है. जिसमें अकेले जयपुर में सर्वाधिक 301, टोंक-47, जोधपुर-43, बांसवाडा-37, कोटा-33, झुंझुनू-31, भीलवाडा और जैसलमेर में 28-28, बीकानेर-26, झालावाड-14, चुरू-11, भरतपुर-9, दौसा-8, अलवर-7, अजमेर और डूंगरपुर में 5-5, उदयपुर-4, करौली-3, प्रतापगढ और पाली में 2-2, सीकर, धौलपुर, बाडमेर और नागौर में अब तक एक एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. वहीं प्रदेश में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 50 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है. इसके अलावा जयपुर में इटली के 2, इन सभी को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 700 तो कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 पहुंच गई है.

Google search engine