‘…तो फिर किरोड़ी लाल मीणा पर करे कार्रवाई’ -फोन टैपिंग पर सरकार के जवाब पर बोले जूली

rajasthan phone tapping
rajasthan phone tapping

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश की भजनलाल सरकार ने आज विधानसभा में किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों का दिया जवाब, इस दौरान जमकर हुआ हंगामा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा- किरोड़ी सहित किसी का फोन टैप नहीं हुआ, मैं जिम्मेदारी से कहना चाहता हूं कि किरोड़ी लाल मीणा का सरकार ने नहीं किया फोन टैप, गृह राज्य मंत्री के जवाब के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- जब सरकार ने कहा कि किरोड़ी का फोन टैप नहीं किया तो आपने दे दिया जवाब, जवाब दे दिया है तो किरोड़ी लाल मीणा पर करे कार्रवाई, फिर किरोड़ी का इस्तीफा क्यों नहीं स्वीकार करते? इतने कहते ही विपक्ष ने सदन से कर दिया वाकआउट, वही इससे पहले वही नेता प्रतिपक्ष ने जब सवाल उठाए तो वन मंत्री संजय शर्मा ने पोस्टर लहरा दिया, इस पर जूली ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा-मंत्री ही पोस्टर लहरा रहे हैं, यह किस नियम में है, इस पर कुछ देर के लिए हुआ हंगामा

Google search engine