Politalks.News/RajasthanBudget2022-23. राजस्थान के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सौगातों का पिटारा खोल दिया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने तीसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया तो वहीं प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसानों के लिए अलग से कृषि बजट (Agriculture Budget) भी मुख्यमंत्री ने पेश किया. सियासी जानकारों की मानें तो आगामी 2013 के चुनाव को देखते हुए कृषि बजट अपने आप में मुख्यमंत्री गहलोत का बड़ा सियासी पंच है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किया गया बजट युवा, रोजगार, किसान, कर्मचारी, बिजली, चिकित्सा और शिक्षा पर केंद्रित रहा. सीएम गहलोत के बजट ने प्रदेश के हर वर्ग को खुश कर दिया है, वहीं अब विपक्ष इस बजट के धरातल पर पूरा होने को लेकर संशय पैदा कर रहा है. लेकिन जानकारों का मानना है कि पिछले साल की तरह इस बार भी राजनीति के जादूगर माने जाने सीएम गहलोत इसे धरातल पर साकार कर देंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि, ‘न पूछो मेरी मंजिल कहाँ है, अभी तो सफर का इरादा किया है. ना हारूंगा हौसला उम्र भर, ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है.’ शेयर पढ़ने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण की शुरुआत में ही चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं की. सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘निरोगी राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए प्रत्येक प्रदेशवासी को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बिमा योजना लागू करने से राजस्थान यूनिवर्सल हेल्थ उपलब्ध करवाने वाला अग्रणी राज्य बन गया है. इस बीच मैं चिरंजीवी योजना के अंतर्गत प्रति परिवार सालाना 5 लाख रूपये की चिकित्सा बिमा राशि को बढ़ाकर 10 लाख रूपये करने की घोषणा करता हूँ.’
यह भी पढ़े: बेटियों की दिक्कतों पर पहले की सरकारों ने मूँद रखी थी आँखे, छेड़ते थे मनचले, लेकिन अब…- PM मोदी
वर्तमान सरकार का चौथा बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. यहीं नहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज देश का सबसे लंबा बजट भाषण भी पड़ा. इससे पूर्व पिछले साल बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले साल 2 घण्टे 46 मिनिट का बजट भाषण पढ़कर बनाया था सबसे बड़ा रिकॉर्ड. वहीं अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सीएम गहलोत ने साल 2022-23 के बजट भाषण में सीएम गहलोत ने 2 घण्टे 56 मिनिट का लंबा भाषण देकर अपने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. देश के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सबसे लंबा बजट भाषण पड़ा.
स्वास्थ्य
- सरकारी अस्पतालों में आउटडोर और इनडोर में हर तरह का इलाज कैशलेस होगा और उसका कोई पैसा नहीं लगेगा.
- चिरंजीवी दुर्घटना बीमा की घोषणा, 5 लाख तक का एक्सीडेंट कवर मिलेगा.
- अगले साल 18 बचे हुए 18 जिलों में नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे, सभी जिलों में नर्सिंग कॉलेज होंगें.
- अगले साल अजमेर, जोधपुर और कोटा में नए मेडिकल इंस्टीट्यूट पर 250 करोड़ खर्च होंगे.
- 1000 उपस्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे, 50 उप स्वास्थ्य केंद्रों को क्रमोन्न्त करते हुए 100 नए पीएचसी खुलेंगे.
- जयपुर के एचसीएम रीपा में स्टेट रोड सेफ्टी इंस्टीट्यूट खुलेगा. रोड सेफ्टी एक्ट लाया जाएगा.
युवा-रोजगार
- दिल्ली के उदयपुर हाउस में 300 करोड़ की लागत से 500 युवाओं के लिए बनाया जाएगा नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल एंड फेसिलेशन सेंटर जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा दिल्ली में ठहर सकेंगे.
- जुलाई 2022 में होगी रीट परीक्षा, पुराने अभ्यर्थियों को नहीं देना होगा आवेदन शुल्क.
- अगले साल सरकारी विभागों में 1 लाख पदों पर होंगी भर्तियां.
- इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना लागू होगी, इसके तहत 20 हजार महिलाओं को घर बैठे रोजगार दिया जाएगा.
- CISF की तर्ज पर प्रदेश में RISF के गठन की घोषणा. इसके तहत 2000 हजार सुरक्षाकर्मियों की भर्ती होगी. इनकी तैनाती रीको जैसे इंडस्ट्रियल एरिया में की जाएगी.
- राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022 शुरू की जाएगी जिसके तहत 100 करोड़ की लागत से इंक्यूबेशन सेंटर खुलेंगे.
शिक्षा
- 3800 सेकेंडरी स्कूल सीनियर सेकेंडरी में क्रमोन्नत करने की घोषणा.
- रेगिस्तानी जिलों में 200 नए प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे.
- जेएलएन मार्ग जयपुर की शिक्षण संस्थाओं को मिलाकर एजुकेशन हब बनेगा, पोद्दार स्कूल, राधाकृषण लाइब्रेरी भी एजुकेशन हब के हिस्से होंगे, एजुकेशन हब बनाने के लिए 250 करोड़ खर्च होंगे.
- पैरा ओलिंपिक पदक विजेताओं को भी ओलिंपिक पदक विजेताओं की तरह ही जमीन और दूसरी सुविधाएं दी जाएंगी.
- 19 जिलों में 36 गर्ल्स कॉलेज खुलेंगे.
बिजली
घरेलु बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा कि, ‘कोरोना काल में सभी वर्ग के परिवार आर्थिक रूप से प्रभावित हुए हैं, मैं अल्प-आय वर्ग के साथ-साथ समस्त 118 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने की दृष्टि से आगामी वर्ष 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक बिजली निःशुल्क उपलब्ध करवाने की घोषणा करता हूं. इसके साथ-साथ समस्त घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक 3 रुपए प्रति यूनिट तक अनुदान तथा 150 से 300 यूनिट तक के उपभोग पर 2 रुपए प्रति यूनिट अनुदान की घोषणा करता हूं. इस प्रकार 300 यूनिट प्रतिमाह से अधिक उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को भी स्लैब के अनुसार छूट का लाभ प्राप्त हो सकेगा. इससे लगभग 4 हजार 500 करोड़ रुपए का भार आएगा.
यह भी पढ़े: ना डरेंगे, ना झुकेंगे- गिरफ्तारी पर बोले नवाब मलिक, तो राउत ने कहा- एक-एक को करूंगा एक्सपोज
सरकारी कर्मचारी
सियासी गलियारों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी कार्ड खेलते हुए सरकारी कर्मचारियों को साधने की कोशिश की. सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने करने की घोषणा करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘हम सभी जानते हैं सरकारी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी भविष्य के प्रति सुरक्षित महसूस करें तभी वे सेवाकाल में सुशासन के लिए अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं.अतः 1 जनवरी 2004 और उसके पश्चात नियुक्त हुए समस्त कार्मिकों के लिए मैं आगामी वर्ष से पूर्व पेंशन योजना लागू करने की घोषणा करता हूं.’
जयपुर मेट्रो
- जयपुर में बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक और मानसरोवर से 200 फीट बाइपास तक मेट्रो के फेज-1 का विस्तार होगा.
- अबांबाड़ी से सीतापुरा तक फेज-2 मेट्रो ट्रैक की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई जाएगी.
- इसके साथ ही जयपुर में वेस्ट रिसाइकल पार्क भी बनेगा.
इंडस्ट्री
- पचपदरा में 383 वर्ग किलोमीटर पेट्रोकेमिकल इंवेस्टमेंट रीजन बनेगा.
- टूरिज्म एंड हॉस्पिटिलिटी को दिया गया इंडस्ट्री का दर्जा
- पर्यटन इकाइयों को इंडस्ट्री के अनुसार टैरिफ और लेवी होगी देय
- राज्य सरकार पर आएगा 700 करोड़ रूपये का अतिरिक्त भार
- राजस्थान रूरल टूरिज्म स्कीम लाई जाएगी. इसमें स्टांप ड्यूटी में पूरी छूट मिलेगी. इन यूनिट्स को कस्टमाइज्ड पैकेज मिलेगा. कर्ज पर सब्सिडी मिलेगी.
सामाजिक क्षेत्र
- आर्थिक पिछड़ों के लिए 100 करोड़ ईडब्ल्यूएस कोष का गठन होगा.
- 1 करोड़ 33 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन देगी सरकार.
- बेटी, पुत्रवधु और पत्नी के नाम Gift Deed पर स्टाम्प ड्यूटी की पूर्णतया माफ.