बेटियों की दिक्कतों पर पहले की सरकारों ने मूँद रखी थी आँखे, छेड़ते थे मनचले, लेकिन अब…- PM मोदी

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत पांचवे चरण के लिए चुनावी घमासान हुआ तेज, राजनीतिक दलों की तरफ से आरोप प्रत्यारोप का दौर पहुंचा चरम पर, उत्तरप्रदेश के बाराबंकी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा और कांग्रेस पर लगाया परिवारवाद का आरोप तो गन्ना किसानों को की साधने की कोशिश, जानिए क्या कुछ कहा पीएम मोदी ने...

पीएम मोदी का परिवारवादियों पर निशाना
पीएम मोदी का परिवारवादियों पर निशाना

Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. उत्तरप्रदेश में विधानसभा का चुनावी घमासान अपने पूरे शबाब पर है. तीन चरणों का मतदान पूरा हो चूका है तो वहीं चौथे चरण के लिए प्रदेश के 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के वोटिंग जारी है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल पांचवे चरण के लिए प्रचार में जुट चुके हैं. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करने आज यूपी के बाराबंकी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाजवादी पार्टी पर एक बार फिर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘वे कहते हैं कि हम परिवारवादी हैं लेकिन वो परिवार का मतलब नहीं समझते. मैं उनसे कहना चाहूंगा कि हम परिवार वाले नहीं हैं लेकिन परिवार वालों का दर्द समझते हैं क्योंकि पूरा यूपी और पूरा देश हमारा परिवार है.

हम नहीं हैं परिवारवादी, लेकिन…- मोदी
पांचवे चरण के तहत राजनीतिक दलों के दिग्गज प्रचार में जुट चुके हैं. बुधवार को उत्तरप्रदेश के बाराबंकी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘ये ऊर्जा, ये उत्साह सिर्फ बाराबंकी और अयोध्या तक ही सीमित नहीं है बल्कि आज चौथे चरण में जहां मतदान हो रहा है, वहां के मतदाताओं को भी भारी संख्या में मतदान करते देखकर पूरे देश के लोकतंत्र प्रेमियों को एक विशेष आनंद हो रहा है.’ सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘वे कहते हैं कि हम परिवारवादी हैं और परिवार का दर्द समझते हैं. लेकिन जब मुस्लिम बेटियां छोटे बच्चों को लेकर तीन तलाक की कुप्रथा की वजह से पिता के घर लौटती थीं, तब इनको उनका दर्द नहीं दिखता था?’

यह भी पढ़े: ना डरेंगे, ना झुकेंगे- गिरफ्तारी पर बोले नवाब मलिक, तो राउत ने कहा- एक-एक को करूंगा एक्सपोज

बोखलाए हुए हैं परिवारवादी, क्योंकि…- मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘हम भले ही परिवार वाले नहीं हैं लेकिन परिवार वालों का दर्द समझते हैं. ये पूरा देश, पूरा उत्तरप्रदेश हमारा परिवार है. इन घोर परिवारवादी लोगों के लिए मुस्लिम बेटियों का दर्द कुछ नहीं, बल्कि वो सिर्फ इनके लिए वोट थे. घोर परिवारवादी चाहते हैं गरीब हमेशा उनके चरणों में रहे, उनके चक्कर लगाता रहे. लेकिन हमने गरीब की चिंता करते हुए उनके जीवन से मुश्किलें कम करने का काम किया. इसलिए ये लोग बौखलाए हुए हैं, यूपी के लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इन्हें पता नहीं है कि आज गरीब ने खुद भाजपा के जीत के झंडे उठा लिए है.’
पहले की सरकार ने बेटियों की दिक्कतों पर

आंखे मूंद रखी थी सरकारों ने – पीएम मोदी
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘पहले की सरकारों ने बेटियों और महिलाओ की परेशानियों पर आँखे बंद कर रखी थी. अगर उनके दिल में थोड़ा भी दर्द होता तो वो लोग उन मनचलो को छूट नहीं देते जो स्कूल कॉलेज जाने वाली बेटियों को छेड़ते थे. अपने वोटबैंक की वजह से, इन लोगों ने मुस्लिम बेटियों के जीवन की पहाड़ जैसी दिक्कतों को नजरअंदाज किया. लेकिन ये हमारी ही सरकार है जिसने इन मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के दुष्चक्र से मुक्त किया है. हमारी बेटियों की सुरक्षा और सम्मान बढ़े, ये डबल इंजन की सरकार की हमेशा प्राथमिकता रही है. इसलिए जब 2014 में आपने हमें अवसर दिया, तो हमनें इसके लिए ईमानदारी से काम किया.’

यह भी पढ़े: यूपी में चौथे चरण का मतदान जारी, मायावती ने शाह को बताया महान तो राजवेश्वर पहुंचे हनुमान की शरण में

जब गन्ना ज्यादा हो जाए, तो वो बेकार ना हो उससे- मोदी
गन्ना किसानों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, ‘भाजपा की सरकार गन्ना किसानों की समस्याओं के स्थाई समाधान पर काम कर रही है. हमने चीनी मिलों की सेहत तो सुधारी ही, गन्ने से इथेनॉल पर भी जोर दिया. यानि जब गन्ना ज्यादा हो जाए, तो वो बेकार ना हो, उससे इथेनॉल बनाया जाए. बाराबंकी के 5 लाख से अधिक छोटे किसानों को हमने जो योजनाएं दी उनका लाभ मिल रहा है, सिर्फ बाराबंकी में ही बिना किसी बिचौलिए और कटमनी के, सीधे किसानों के खातों में 800 करोड़ रुपये भेजे गए हैं.’ पीएम मोदी ने कहा कि, ‘डबल इंजन का काम तेजी से जारी रहे, ये यूपी के विकास के लिए आवश्यक है. इसलिए आपसे मैं आग्रह करने आया हूं- भारी बहुमत से योगी जी को फिर से लाना है. इसलिए आपको कमल के निशान पर बटन दबाना है.’

Leave a Reply