Politalks.News/MaharashtraPolitics. महाराष्ट्र (Maharashtra Government) की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर सियासत गरमाई हुई है. इसी बीच मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने आज पूछताछ के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक (Navab Malik) को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, ईडी (ED) मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में बुधवार सुबह ईडी के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के घर पहुंचकर रेड की थी, फिर कुछ दस्तावेज लेकर उन्हें दफ्तर ले जाया गया. जहां उनकी पूछताछ हुई. ईडी सूत्रों का कहना है कि नवाब मलिक कई सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, इस वजह से उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. नबाव मलिक को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया और संभावना है कि आज ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है. वहीं मलिक की गिरफ्तारी के बाद NCP कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया तो एनसीपी नेता सुप्रिया सुले (Supriya Sule) और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी पर निशाना साधा.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी और केंद्र सरकार के बीच बढ़ती तल्खी की परिणीति कर तहत सरकार में मंत्री नवाब मलिक को आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पूछताछ के लिए ले जाया गया. केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी सुबह छह बजे नवाब मलिक के घर पहुंचे जहां उनसे एक घंटे तक पूछताछ की गई. इसके बाद उन्हें सुबह साढ़े सात बजे ईडी कार्यालय लाया गया था. ईडी अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया था कि 62 वर्षीय मंत्री मलिक को ईडी ने मुंबई अंडरवर्ल्ड, भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया गया.
यह भी पढ़ें: इमरजेंसी के समय सिक्ख वेश में भूमिगत हुए थे PM मोदी! सिक्ख नेताओं के बीच किए दावे में कितना दम?
न डरेंगे ना झुकेंगे, 2024 के लिए तैयार रहें- मलिक
वहीं ईडी की कार्रवाई से पहले बुधवार सुबह नवाब मलिक के दफ्तर से एक ट्वीट भी किया गया था. नवाब मलिक के ऑफिस ने ट्वीट कर लिखा, ‘ना डरेंगे ना झुकेंगे, 2024 के लिए तैयार रहें.’ आपको बता दें, ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद जब नवाब मलिक को मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था तब पत्रकारों के सवाल पर भी मलिक ने यही कहा कि, ‘ना डरेंगे ना झुकेंगे, 2024 के लिए तैयार रहें.’
ना डरेंगे ना झुकेंगे!
Be ready for 2024!#WeStandWithNawabMalik
— Office of Nawab Malik (@OfficeofNM) February 23, 2022
ईडी की कार्रवाई से भड़की शिवसेना-एनसीपी
वहीं, एनसीपी और शिवसेना ने ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. एनसीपी नेता नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि आज सुबह नवाब मलिक के यहां ईडी के लोग आए थे. बहुत दिनों से भाजपा के कार्यकर्ता, प्रवक्ता ट्वीट कर रहे थे कि नवाब मलिक और महाविकास अघाड़ी के खिलाफ ईडी का नोटिस आएगा, आज वह हो गया है. सुप्रिया सुले ने आगे कहा कि महाविकास अघाड़ी के खिलाफ जो षड्यंत्र भाजपा कर रही थी उसे आज पूरा महाराष्ट्र देख रहा है. कोई नोटिस नहीं आया है. महाराष्ट्र के एक मंत्री को सीधा ईडी अपने दफ्तर लेकर गई है, इन्होंने कौन सी नई राजनीति शुरू की है ऐसा मैंने पहली बार होते देखा है.
यह भी पढ़ें- वरुण बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किलें, बोले- निजीकरण से खत्म हो जाएंगी लाखों परिवारों की उम्मीदें
एक-एक अफ़सर को करूंगा एक्सपोज- राउत
वहीं दूसरी ओर, राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि, ‘नवाब मलिक वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री हैं. ईडी जिस तरह से उन्हें उनके घर से ले गई, वह महाराष्ट्र सरकार के लिए एक चुनौती है. हमारे राज्य में आकर एक मंत्री को केंद्रीय एजेंसियां ले जाती हैं. 2024 के बाद आपकी भी जांच होगी, इसे ध्यान में रखो.’ यही नहीं राउत ने आगे कहा, ”ये महाराष्ट्र सरकार के लिए चैलेंज है वो सच बोलते हैं जिस तरह से मंत्री को घर से लेकर गए हैं, ये सब बदनाम करते हैं. आने वाले दिनों में मैं सभी खुलासे करने जा रहा हूं. इसके लिए मुझे कितनी भी बड़ी कीमत क्यों ना चुकानी पड़े. मैं एक-एक अफ़सर को एक्सपोज करूंगा.”
देवेंद्र फडणवीस ने लगाए थे आरोप
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. फडणवीस ने मलिक पर अंडरवर्ल्ड से संबंधों का आरोप लगाया था. फडणवीस ने कहा था कि नवाब मलिक के परिवार ने अंडरवर्ल्ड के लोगों से जमीन खरीदी हैं. यही नहीम देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कहा था कि जमीन को दाऊद के लोगों से बेहद सस्ते दाम में ली गई. आखिर क्यों उन्होंने मुंबई ब्लास्ट के आरोपियों से जमीन की खरीद-फरोख्त की?