राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, जयपुर के सांगानेर में वीर तेजाजी मंदिर की मूर्ति तोड़ने की घटना के बाद मचा बवाल, हजारों लोगों सड़को पर नारेबाजी और टायर जलाकर कर रहे है विरोध प्रदर्शन, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सदस्य भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए किया प्रदर्शन, प्रदर्शन कर रहे लोगों ने टायर जलाए और शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक टोंक रोड को जाम कर दिया, हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने उन्हें शांत किया और मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया, वही पुलिस द्वारा भक्तों पर लाठी चार्ज करने की भी आई है जानकारी, इस मामले को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भड़के भजनलाल सरकार पर, बेनीवाल ने कहा- पुलिस द्वारा जयपुर में सरकार के इशारे पर तेजा भक्तों की आवाज लाठी के दम पर नहीं दबा सकती है, गौ रक्षक वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति खंडित करना बर्दाश्त नहीं होगा, पुलिस को तेजा भक्तों पर लाठी चार्ज करने के स्थान पर उन असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करके परेड निकलवाने की जरूरत है जिन्होंने तेजाजी की मूर्ति को किया खंडित, डॉक्टर श्रवण चौधरी,छात्र नेता राजेंद्र चौधरी, छात्र नेता नीरज खीचड़, श्योजीराम चौधरी,कैलाश जाट सहित अन्य युवाओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लेना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है