Politalks.News/Rajasthan. प्रदेशवासियों के लिए कल यानी बुधवार का दिन सौगातों भरा रहा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों के लिए सुपर लग्जरी फ्लैट्स योजना का शिलान्यास किया तो प्रदेश की जनता को उपचार के महंगे खर्च से मुक्ति दिलाने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा जैसी महत्वाकांक्षी योजना के लिए अब डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से सभी पात्र परिवारों को इस योजना से जोड़ा जाना सुनिश्चित किया जाएगा. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने प्रोफेशनल कोर्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ को मंजूरी दे दी है तो वहीं देवनारायण योजना में नवीन पदों के साथ पटवारियों के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही हर वर्ष की भांति इस साल भी रक्षाबंधन पर सभी महिलाओं को मुफ्त बस सेवा का तोहफा भी सीएम गहलोत ने दिया है.
विधायकों को बड़ी सौगात- 160 सुपर लग्जरी फ्लैट्स का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में बनने वाले विधायकों के मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट का शिलान्यास किया. इस परियोजना में 6 ब्लॉक बनाए जाएंगे, जिसमें कुल 160 फ्लैट बनेंगे. इस परियोजना में हर फ्लैट 3200 वर्गफीट में बनेगा, जिसमें 4 बैडरूम और एक सर्वेंट रूम होगा. वीसी के माध्यम से राजस्थान आवासन मण्डल की विधायक आवास परियोजना, कॉन्स्टीट्यूशन क्लब प्रोजेक्ट एवं एआईएस परियोजना सहित मण्डल के अन्य प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास एवं शुभारंभ समारोह को संबोधित किया. बता दें, इस प्रोजेक्ट में क्लब हाउस, जिम, स्वीमिंग पूल, हैल्थ सेंटर और एक बड़ा सेंट्रल हॉल के साथ तमाम सुविधाएं होगी. इसके अलावा सीएम गहलोत ने आईएएस अधिकारियों की आवासीय योजना, मुख्यमंत्री जन आवास योजना और जयपुर के प्रताप नगर में स्टूडियो अपार्टमेंट की योजना का भी शिलान्यास किया.
यह भी पढ़ें- कोरोना फिर बना सीएम गहलोत की ढाल, आलाकमान को दो टूक संदेश तो मैडम राजे को सियासी जवाब
इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि विधायकों के आवास की समस्या काफी पुरानी थी. विधायक नगर पूर्व एवं पश्चिम तथा जालूपुरा में बने विधायक आवास काफी पुराने एवं जर्जर हो चुके थे. ऐसे में हमारी सरकार ने वर्षों से लंबित विधायकों की इस समस्या का समाधान करते हुए विधायक आवास परियोजना को मंजूरी दी. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सभी की इच्छा शक्ति के कारण ही इस परियोजना को मूर्त रूप मिला है. नए विधायक आवासों में पर्याप्त जगह के साथ विभिन्न सुविधाएं होंगी. इससे विधायकों से मिलने आने वाले उनके क्षेत्र के लोगों को भी परेशानी नहीं होगी.
डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से सभी पात्र परिवारों को जोड़ा जाएगा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से
सीएम निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि योजना का व्यापक लाभ पहुंचाने के लिए जरूरी है कि शहरों के साथ-साथ निचले स्तर तक बडे़ और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं वाले अधिकाधिक निजी अस्पतालों को इस योजना में जोड़ा जाए. एक भी जरूरतमंद पात्र परिवार योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित नहीं रहे. जिन परिवारों का जनआधार पंजीयन हो चुका है, उन्हें आवश्यक रूप से योजना में शामिल किया जाए. इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए.
सीएम गहलोत ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को उपचार के महंगे खर्च से मुक्ति दिलाने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा जैसी महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है. इस योजना का उद्देश्य राजकीय अस्पतालों के साथ-साथ लोगों को निजी अस्पतालों में भी बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं कैशलेस उपलब्ध कराना है. निर्देश दिए कि डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से सभी पात्र परिवारों को इस योजना से जोड़ा जाना सुनिश्चित करें.
यह भी पढ़ें: मैडम राजे का विरोधियों को दो टूक सन्देश- ‘पोस्टर में नहीं, रहना चाहती हूं और रह रही हूं जनता के दिलों में..’
सीएम गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना तथा निरोगी राजस्थान जैसी योजनाओं के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह एक क्रांतिकारी योजना है, जो यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज प्रदान करने की दिशा में बड़ा कदम है. प्रदेश के 1 करोड़ 33 लाख परिवार इस योजना से अब तक जुड़ चुके हैं. एनएफएसए तथा सामाजिक-आर्थिक जनगणना, कोविड अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले परिवारों, संविदाकर्मी, लघु एवं सीमांत कृषकों का इस योजना में बिना किसी प्रीमियम के निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया गया है, जबकि अन्य पात्र परिवारों को भी मात्र 850 रूपए में ही 5 लाख रूपए के कैशलेस बीमा की सुविधा प्रदान की है.
इसके अलावा सीएम गहलोत ने निर्देश दिए कि लोगों को अस्पताल में इस योजना का लाभ लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं आए, इसके लिए वहां हैल्प डेस्क स्थापित की जाएं. साथ ही अस्पतालों में रोगियों और उनके परिजनों को योजना से संबंधित तमाम जानकारी उपलब्ध करवाने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित हो. योजना के सफल संचालन के लिए हर स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग की जाए.
प्रोफेशनल कोर्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’
प्रतिभावान पात्र विद्यार्थियों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ लागू की जा रही है. योजना में विभिन्न वर्गों के 10 हजार विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाने का लक्ष्य रखा गया है.यूपीएससी के लिए 200, आरपीएससी व आरएसएमएसएसबी प्रतियोगी परीक्षा के लिए 500, सब-इंस्पेक्टर एवं पे-मेट्रिक्स की अन्य परीक्षाओं के लिए 800, रीट के लिए 1500, कर्मचारी चयन बोर्ड की पे-मेट्रिक्स 5 से पे-मेट्रिक्स 10 तक की परीक्षाओं के लिए 1200, कांस्टेबल परीक्षा के लिए 800, इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए 4000 तथा क्लेट के लिए 1000 विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम राजे ने अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों का दौरा कर सरकार से की ये मांगें, कहा- ये वक़्त जनता को देने का
6 आयुर्वेद कॉलेजों को 6.89 करोड़
सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में आयुर्वेद, योग एवं नेचुरोपेथी के 6 नवीन महाविद्यालयों के संचालन के लिए 6 करोड़ 89 लाख रु. के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है. बता दें, सीएम गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट में जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर, कोटा एवं सीकर में आयुर्वेद, योग एवं नेचुरोपेथी के महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी.
देवनारायण योजना में 60 नए पद
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देवनारायण योजना के तहत नए तीन आवासीय विद्यालयों के लिए 60 नवीन पदों के सृजन को स्वीकृति दी है. करौली जिले के गुडला, जयपुर के पीपलोद एवं झुंझुनूं जिले के मेहरड़ा गुजरवास में देवनारायण योजनांतर्गत आवासीय विद्यालयों के भवनों का निमार्ण कार्य पूर्ण हो चुका है.
पटवारियों के अतिरिक्त भत्ते बढ़ेंगे
सीएम गहलोत ने पटवारियों को देय अतिरिक्त कार्य भत्ते की राशि में 50% बढ़ोतरी के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है. पटवारी कैडर के लिए बहुआयामी भत्ते की राशि 1500 रुपए से बढ़ाकर 2250 रुपए प्रतिमाह तथा अतिरिक्त कार्य भत्ता राशि 2500 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 3750 रुपए प्रतिमाह की जाएगी.
रक्षाबंधन पर मुफ्त बस सेवा
रक्षाबंधन के अवसर पर राजस्थान में महिलाओं एवं बालिकाओं को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. गहलोत सरकार बहनों को रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर की सौगात देने वाली है. एक्सप्रेस बसों में महिलाएं निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है. रक्षाबंधन के दिन 22 अगस्त को रोडवेज की सभी साधारण एवं एक्सप्रेस बसों (एसी, वोल्वो एवं ऑल इंडिया परमिट वाली बसों को छोड़कर) में राजस्थान की सीमा के भीतर यात्रा करने वाली महिलाएं एवं बालिकाएं इस निःशुल्क यात्रा सुविधा का लाभ उठा सकेंगी.