Politalks.News/Rajasthan. विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के पर्यटन विकास की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों एवं अन्य गतिविधियों का शुभारंभ किया. सीएम आवास पर वीसी के माध्यम राज्यस्तरीय कार्यक्रम में जुड़े मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि गौरवशाली इतिहास, ऐतिहासिक धरोहरों, मजबूत किलों, विविध प्राकृतिक सम्पदा और रंग-बिरंगी लोक संस्कृति जैसी अनूठी विशेषताओं को समेटे राजस्थान विश्व पर्यटन में विशेष स्थान रखता है. दुनिया के कोने-कोने से पर्यटक यहां आते हैं. सीएम गहलोत ने कहा हमारा प्रयास है कि कोविड महामारी की विपरीत स्थितियों से प्रभावित प्रदेश के पर्यटन उद्योग को संबल मिले तथा पर्यटन गतिविधियां पुनः पटरी पर लौटे.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने आगे कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान को देश का अव्वल राज्य बनाने की दिशा राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है. सीएम गहलोत ने कहा कि अच्छी सड़कों, बेहतर रेल एवं हवाई नेटवर्क, कानून एवं व्यवस्था की बेहतर स्थिति तथा बिजली एवं पानी की पर्याप्त उपलब्धता के कारण राजस्थान दुनिया भर में वेडिंग एवं इवेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है. राजस्थान में पर्यटन के विकास की अपार संभावनाएं हैं और राज्य सरकार इस सेक्टर को बढ़ावा देने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी. पर्यटन गतिविधियों को गति देने के लिए नई पर्यटन नीति-2020 तथा 500 करोड़ रुपए के पर्यटन विकास कोष के गठन जैसे निर्णय लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- गूंगी-बहरी सरकार कब सुनेगी किसानों की- डोटासरा, राठौड़ बोले- कर्जमाफी के इंतजार में किसान
पर्यटक स्थलों पर सबसे बड़ी लपकों की समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्यटन विभाग, पुलिस-प्रशासन से कहा है कि राजस्थान में लपकों की ऐसी हालत कर दो कि लपका नाम का कोई व्यक्ति राजस्थान के अन्दर नहीं रहे. सीएम गहलोत प्रदेश के टूरिज्म के लिए रोड़े बने लपकों को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश देते हुए पर्यटन और पुलिस विभाग से कहा कि किसी जमाने में लपकों का बहुत बड़ा आतंक था. सीएम गहलोत ने कहा कि ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि बाहर से जो टूरिस्ट आते हैं, लपका उन्हें ठगवाता है, दुकानदारों से लुटवाता है. 50-50 फीसदी तक का कमीशन लपके और कुछ बस वाले दुकानदारों से लेते हैं. लपके टूरिस्ट्स की खरीददारी के लिए वहीं ले जाकर गाड़ियां खड़ी करते हैं, जहां से उन्हें कमीशन मिलता है. सीएम गहलोत ने यह भी साफ किया कि मुझसे ज्यादा तो यहां मौजूद डिपार्टमेंट के लोग इस बारे में जानते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि लपकों पर अंकुश के लिए इसकी जमीनी स्तर पर कड़ाई से पालना सुनिश्चित की जाए ताकि पर्यटक राजस्थान की अच्छी छवि लेकर जाए.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोराना की विषम परिस्थितियों से प्रभावित पर्यटन उद्यमियों को आर्थिक संबल देने के लिए मुख्यमंत्री पर्यटन उद्योग संबल योजना संचालित की गई है. जिसके तहत 25 लाख तक के ऋण के ब्याज पर पर्यटन उद्यमियों को तीन वर्ष तक के लिए एक प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज अनुदान सहित प्रतिवर्ष कुल 9 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि राजस्थान के पर्यटन स्थलों की आकर्षक छवि को देश और दुनिया में पहुंचाने के लिए इसकी बेहतर ब्रांडिंग की जाए.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में 100 से ज्यादा विधायक गहलोत के साथ, नेतृत्व परिवर्तन का नहीं है सवाल- चौधरी
समारोह में मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान आने वाले पर्यटकों को दूर प्रोग्राम बनाने में मदद देने के लिए तैयार किए गए मोबाइल एप राजस्थान टूरिज्म ऑफिशियल का लोकार्पण किया. सीएम ने पर्यटन विभाग द्वारा राज्य में पर्यटन विकास के लिए जारी विभिन्न नीतियों, योजनाओं एवं दिशा-निर्देशों के संग्रह का विमोचन किया. सीएम गहलोत ने कोविड प्रभावित पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र के उद्यमियों को राहत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की मुख्यमंत्री पर्यटन उद्योग संबल योजना – 2021 का विमोचन किया. उन्होंने संशोधित पेइंग गेस्ट हाउस योजना- 2021 तथा अनुभवात्मक पर्यटन सेवा प्रदाता के लिए गाइडलाइन्स का विमोचन किया. मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान पर्यटन की ब्रांडिंग के उद्देश्य से पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के 10 महत्वपूर्ण एवं आकर्षक पर्यटक स्थलों पर तैयार किए गए 10 नए पोस्टर्स, नवीन प्रचार पुस्तिकाओं यूनेस्को के साथ चल रही अमूर्त धरोहर संरक्षण परियोजना के तहत पश्चिमी राजस्थान के पारंपरिक संगीत की सी.डी. तथा भारतीय डाक विभाग द्वारा राजस्थान पर्यटन की थीम पर बनाए गए 9 विशेष फोल्डर का भी विमोचन किया.
इस दौरान मौजूद पर्यटन राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं, जिन्हें देखने दुनिया भर से बड़ी संख्या में सैलानी राजस्थान आते हैं. उन्होंने कहा कि 500 करोड़ रूपए के पर्यटन विकास कोष के गठन से प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही पर्यटकों के साथ होने वाले अपराधों को अजमानतीय बनाने के निर्णय से राजस्थान को पर्यटकों के लिए सर्वाधिक सुरक्षित राज्य बनाने में मदद मिलेगी. डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में पर्यटक गाइडों की फीस में तीन गुना तक बढ़ोतरी के लंबे समय से बनी आ रही मांग पूरी हुई है.