Politalks.News. केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच आज 8वें दौर की वार्ता बेनतीजा रही. बैठक के दौरान किसान संगठनों ने सरकार से तीनों कानून वापस लेकिन की बात कही, तो सरकार ने भी दो टूक जवाब देते हुए कहा कि, सरकार तीनों कृषि कानून वापस नहीं लेगी. वहीं देश भर में चल रहे किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने दिल्ली बॉर्डर पर राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी का हाड़ कंपा देने वाली ठंड और जबरदस्त बारिश के बीच शाहजहांपुर बॉर्डर पर लगातार 14वें दिन भी पड़ाव जारी रहा. किसान संगठनों को अगले दौर की वार्ता के लिए तारीख मिलने पर हनुमान बेनीवाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार तारीख पर तारीख देकर किसानों की अग्निपरीक्षा लेना बंद करें.
यह भी पढ़ें: हनुमान बेनीवाल ने की राष्ट्रपति, पीएम मोदी और अमित शाह से अपील- अन्नदाता को राहत करें प्रदान
हनुमान बेनीवाल ने सरकार और किसानों के साथ आज हुई वार्ता को लेकर कहा कि, सरकार को अब तारीख पर तारीख देकर किसानों की अग्नि परीक्षा नही लेनी चाहिये और जल्द से जल्द किसान संगठनों की मांगो पर सहमति दे देनी चाहिए क्योंकि कड़ाके की ठंड पड़ रही है और देश का अन्नदाता सड़को पर आंदोलित है. सांसद बेनीवाल ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि 2 साँसदो से संसद में अपने कार्यकाल कों शुरू करने वाली भाजपा को यह नही भूलना चाहिए की जिन्होंने आज प्रचण्ड बहुमत दिया वो जनता पुनः 2 सीटो तक लाकर खड़ा कर सकती है क्योंकि लोकतंत्र में जनता ही सब कुछ है.
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन के बीच बढ़ती महंगाई को लेकर सोनिया और राहुल गांधी के निशाने पर पीएम मोदी
सांसद बेनीवाल ने किसानों द्वारा निकाले गए ट्रेक्टर मार्च की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा की शांतिपूर्वक व लोकतांत्रिक व्यवस्था का सम्मान करते हुए देश का किसान आन्दोलन कर रहा है. ऐसे में सरकार को अपनी जिद्द छोड़कर किसानों की बात मानने की जरूरत है. वहीं स्वस्थ होकर पुनः आंदोलन स्थल पर लौटे रामलाल जाट से हनुमान बेनीवाल ने मंत्रणा की और शनिवार को आंदोलन को लेकर आगामी रूपरेखा पर आरएलपी का रुख जाहिर करने की बात भी कही.
वहीं हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में सूदखोरों से तंग आकर सामूहिक आत्महत्या कर लेने वाले परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की. बेनीवाल ने कहा, दिल दहलाने वाले ऐसे मामलों में सरकार को एक्शन प्लान बनाकर ऐसे सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए. 6 महीने में जयपुर शहर में यह दूसरा प्रकरण है, और सामूहिक आत्महत्याओं के बढ़ते मामले चिंता का विषय है. ऐसे किसी भी प्रकरण में पुलिस के पास कोई भी पूर्व सूचना या जानकारी हो तो पुलिस को सख्त कदम उठाने की जरूरत है