Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में कोरोना की चिंतनीय स्थिति के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को शहरवासियों को 5 बड़ी सौगातें दीं. महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती के अवसर पर शहर की जनता को ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करीब 309 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्री धारीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने शहर के चौराहों पर श्रृंगार का काम किया लेकिन असली काम हमारी सरकार ने किया और संयोग रहा कि जब शहर में ROB बनें तो उस दौरान UDH मंत्री शांति धारीवाल रहे.
दरअसल, शहर के ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए तीन मुख्य प्रोजेक्ट सीतापुरा, जाहोता आरओबी और बम्बाला पुलिया का सपना पूरा हुआ. मुख्यमंत्री गहलोत ने JDA के 3 बड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन और जेडीए के ही दो प्रोजेक्ट का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. इसके साथ ही 22 गोदाम पर महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा का भी अनावरण किया.
यह भी पढ़ें: किसानों और नौजवानों को धोखा देने का काम जिसने किया, उन्हें धूल चटाने का काम सिंधिया ने किया
बता दें, इनमें से तीन परियोजनाएं आज के लिए और 2 भविष्य के लिए होंगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीतापुरा, जाहोता आरओबी, बम्बाला पुलिया विस्तार प्रोजेक्ट का वर्चुअल लोकापर्ण किया. इन तीनों प्रोजेक्ट्स का काम 2016-17 में शुरू हुआ था. 5 साल में बनकर तैयार हुए इन तीनों प्रोजेक्ट पर 138 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री गहलोत ने सिविल लाइन आरओबी और रामनिवास बाग पार्किंग फेज-2 का शिलान्यास भी किया. ये दोनों प्रोजेक्ट डेढ़ से दो साल में बनकर तैयार होंगे.
इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ‘आज 309 करोड़ की लागत से परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है. यह सभी लोकार्पण और शिलान्यास एक से बढ़कर एक हैं. महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा बड़ी खूबसूरत है. 20 साल पहले जब मैं मुख्यमंत्री बना था तो शहर में सिंगल लाइन सड़के थी. पूर्ववर्ती सरकार ने काम को अधूरा छोड़ा लेकिन वह काम हमने पूरा किया. भाजपा सरकार ने शहर के चौराहों को श्रंगार जरूर किया लेकिन असली काम हमारी सरकार ने किया जो जनता देख रही है.’
इस मौकेपर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की तारीफ करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि ‘जिस तरह धारीवाल जी सेंट्रल पार्क में 8 से 10 किलोमीटर प्रतिदिन घूमते हैं, उसी रफ्तार से शहर का भी विकास करते हैं. यदि ये काम नहीं होते तो यातायात का क्या हाल होता ? हर व्यक्ति जयपुर में आना पसंद करता है. हम आने वाले समय मे ट्यूरिज्म को बढ़ावा देना चाहते है.’
यह भी पढ़ें: मरुधरा SAFE है! कांग्रेस आलाकमान को हुआ विश्वास ‘शरणागत वत्सल’ हैं सीएम अशोक गहलोत
इसके साथ ही सीएम गहलोत ने शिक्षा,मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने, शिक्षा को बढ़ावा देने, घूंघट प्रथा खत्म करने और छूआछूत खत्म करने के लिए युवाओं से जन जागृति अभियान चलाने का आह्वाहन भी किया. सीएम गहलोत ने आगे कहा कि यदि किसी स्कूल में 500 बालिकाओं के नामांकन होते है तो वहां कॉलेज बना दिया जाएगा.
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि 2018 से लेकर अब तक 1 हजार करोड़ के काम JDA की ओर से करवाये जा रहे. जयपुर शहर के विकास के नित नए प्रयास किए जा रहे हैं. रामनिवास पार्क में अब 1530 चौपहिया वाहन पार्किंग हो सकेगी. पिछली सरकार कोई ना काम छोड़कर चली जाती है और वो काम हमे करने पड़ते है. 7 ROB को अधूरा छोड़ा गया, लेकिन हमने पूरा किया. शहर में 7 चौराहों को सिंग्नल फ्री करने का काम किया जा रहा.
यह भी पढ़ें: सहाड़ा उपचुनाव के प्रचार के बहाने सिंधिया-पायलट की ‘दोस्ती की गूंज’ ने किया गहलोत खेमे को बैचैन
लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यक्रम में मौजूद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने फिर से जेडीए की विजिलेंस शाखा को आड़े लेते हुए कहा कि यदि सरकारी जमीन पर कोई निर्माण हो रहा है तो उसको ध्वस्त कीजिए. लेकिन यदि कोई खुद की जमीन पर निर्माण कर रहा है और उसे जेडीए का दस्ता तोड़ने जा रहा है तो सबसे पहले जनप्रतिनिधि को विश्वास में लीजिए. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई कीजिए. खाचरियावास ने कहा कि जयपुर विकास प्राधिकरण का काम है जयपुर का विकास करना और उसे विकास पर फोकस रखना चाहिए.