एक नए सियासी बवंडर की आहट, मंत्री खाचरियावास के पीए पर महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप: गहलोत सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के पीए बृजलाल प्रजापत पर एक महिला ने लगाए बलात्कार के संगीन आरोप, जयपुर निवासी पीड़िता ने वीडियो जारी कर प्रजापत पर लगाए एक नहीं कई बार बलात्कार करने के आरोप, कथित वीडियो में पीड़िता ने मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को सम्बोधित करते हुए कहा- ‘मंत्री जी मैं आपके पास मेरी बहन के साथ हुए बलात्कार मामले में मदद मांगने आई थी, लेकिन आपने मेरी नहीं सुनी और मुझे अपने स्टाफ से बात करने के लिए कह दिया, मैंने आपके स्टाफ में बृजलाल प्रजापत से मिलकर उनको अपनी पूरी बात बताई, तो उन्होंने मुझे मदद का भरोसा दिलाया, लेकिन साथ ही मेरी मजबूरी का फायदा भी उठाया, प्रजापत ने मेरे साथ बलात्कार किया, उसके बाद मैं वहां से चली गई, दो दिन बाद उनका फ़ोन आया कि तुम्हारी एफआईआर की कॉपी मेरे पास है मैं उसे देने तुम्हारे घर आ रहा हूँ, फिर वो मेरे घर आए और मेरे साथ बदतमीजी की, उसके दो दिन बाद उन्होंने मुझे स्टेशन रोड पर एक होटल में बुलाया थानेदार से मिलवाने के नाम पर, वहां मुझे कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर दे दिया और जब मुझे होश आया तो मेरे साथ बलात्कार हो चुका था,’ चुनावी दौर में इस तरह के वीडियो के बाद बवंडर मचना है तय हालांकि पॉलिटॉक्स नहीं करता कथित वीडियो की सच्चाई की पुष्टि

What's in the new guideline, when will your work, which shop will open?
What's in the new guideline, when will your work, which shop will open?
Google search engine