पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. देशभर में कोरोना कहर के चलते पिछले 2 महीनों से प्रदेश में काफी समय से लंबित भर्तियों पर कोई कार्य नहीं हुआ है. प्रदेश के बेरोजगार युवाओं ने विभिन्न भर्तियों को लेकर सोशल मीडिया पर पिछले दिनों से कैम्पेन चलाया हुआ है. प्रदेश के विभिन्न विभागों में अटकी हुई भर्तियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों कार्मिक विभाग के अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक ली थी. इस बैठक के बाद सभी विभागों में भर्तियों को लेकर भर्ती विभाग जोर शोर से काम में लगा हुआ है. प्रदेश में नियमों के फेर में उलझी सरकारी भर्तियों की राह अब सब कुछ ठीक रहा तो जून महीने में खुल सकती है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेशों के बाद फिलहाल कार्मिक विभाग व मुख्यमंत्री कार्यालय ऐसी भर्तियों की जानकारी जुटा रहा है जिनका अंतिम परिणाम भी जारी हो चुका है और भर्ती में किसी तरह का विवाद भी नहीं है. इसके बाद न्यायालय में विचाराधीन भर्तियों को लेकर सभी विभागों के विधि विभाग से भर्ती के स्टेटस को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. इसके साथ ही सीएम गहलोत के निर्देश पहली नियुक्ति काउंसलिंग के आधार पर करने को लेकर भी कार्मिक सहित अन्य विभाग नए सिरे से होमवर्क में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में फिर दौड़ेंगे रोडवेज बसों के पहिए, जानिए क्या रहेंगे नियम और कहां-कहां चलेंगीं बसें
प्रदेश के विभिन्न विभागों में अटकी भर्तियों को लेकर कार्मिक विभाग की प्रमुख शासन सचिव रोली सिंह की ओर से अब हर सप्ताह विभिन्न भर्तियों को लेकर संबंधित भर्ती विभागों से प्रगति रिपोर्ट ली जाएगी. रोली सिंह ने कर्मचारी चयन बोर्ड व लोक सेवा आयोग के अधिकारियों को जो भर्ती पूरी हो चुकी है उनके चयनित अभ्यर्थियों की सूची संबंधित विभागों को भिजवाने के निर्देश दिए हैं ताकि समय पर भर्ती प्रक्रिया पूरी हो सके.
प्रदेश में करीब 25 से अधिक बड़ी भर्ती कई कारणों से उलझी हुई है. कर्मचारी चयन बोर्ड के जरिए पुस्तकालध्यक्ष भर्ती की परीक्षा हो गई थी, लेकिन प्रश्न पत्र आउट होने के कारण दुबारा परीक्षा नहीं हो सकी. हालांकि विभाग ने परीक्षा तिथि घोषित की थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से परीक्षा पर ब्रेक लगा हुआ है. प्रदेश के युवाओं को वन रेंजर भर्ती 2018, फार्मासिस्ट भर्ती, कांस्टेबल भर्ती, पटवारी भर्ती, एएसआई भर्ती, कनिष्ठ अभियंता, आरएएस, प्रयोगशाला सहायक, महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी भर्ती, अग्निशमक वाहन चालक, स्कूल व्याख्याता, लिपिक भर्ती, एनटीटी भर्ती, प्रयोगशाला सहायक भर्ती चिकित्सा विभाग, कनिष्ठ अनुदेशक, सहायक कृषि अधिकारी, वरिठ अध्यापक, ग्रामसेवक व छात्रावास अधीक्षक इसके साथ ही अन्य अनेकों भर्तियां अटकी हुई है. इनमें से अधिकांश भर्तियों की परीक्षा भी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिए आम जनता और किसानों से जुड़े दो बड़े मानवीय और संवेदनशील निर्णय
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से विभिन्न भर्तियों को लेकर बेरोजगार युवकोें ने सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया पर कैम्पेन भी चला रखा है. परीक्षाओं में पास होने के बाद भी नौकरी नहीं मिलने से बेरोजगारों में आक्रोश है. लॉकडाउन अवधि में विभिन्न भर्तियों को लेकर बेरोजगारों ने ट्वीट के जरिए मुहिम शुरू की. इसमें सबसे ज्यादा ट्वीट द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती, एएनएम और जीएनएम भर्ती 2013, पुलिस भर्ती, आरएएस भर्ती 2018, कृषि पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक व एलडीसी सहित अन्य भर्तियों को लेकर हुए हैं.