सचिन पायलट ने कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर दिया ये बड़ा बयान, देखें क्या कहा?

sachin pilot big statement
sachin pilot big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, विधानसभा में 6 विधायकों के खिलाफ सत्ता पक्ष लाया निलंबन का प्रस्ताव, सदन में सत्ता पक्ष की ओर से इंदिरा गांधी के बयान पर हंगामा करने के बाद बजट सत्र की कार्यवाही से निलंबित करने का रखा प्रस्ताव, गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीणा, हाकम अली खान, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत और संजय जाटव हुए निलंबित, वही इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दी प्रतिक्रिया, कहा- आज राज्य की भाजपा सरकार के मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी पर टिप्पणी की जिसकी निंदा करते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के विधायकों ने आपत्ति जाहिर की, अब इस मामले के संदर्भ में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
गोविन्द सिंह डोटासरा जी सहित 6 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया, इससे स्पष्ट है कि भाजपा विधानसभा की कार्यवाही को चलने नहीं देना चाहती है और इस प्रकार की अनर्गल बयानबाजी लगातार की जा रही है, सचिन पायलट ने आगे कहा- इससे पहले भाजपा विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शिवचरण माथुर जी पर भी अनर्गल बयानबाजी की थी, राज्य के विकास पर चर्चा नहीं की जा रही है बल्कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर टिप्पणी करके भाजपा अपना चेहरा जगजाहिर कर रही है, भाजपा को सदन में मंत्री द्वारा दी गई टिप्पणी पर खेद प्रकट कर, कार्यवाही से निकालना चाहिए और कांग्रेस विधायकों का निलंबन समाप्त करना चाहिए

Google search engine