राजस्थान में फिर दौड़ेंगे रोडवेज बसों के पहिए, जानिए क्या रहेंगे नियम और कहां-कहां चलेंगीं बसें

बसाें में यात्रा के लिए रेलवे की तर्ज पर ही ऑनलाइन बुकिंग हाेगी, यह बुकिंग मोबाइल एप, ई-मित्र से कराई जा सकेंगी, पहले चरण में 55 रूट तय किए गए हैं, रेड जोन वाले 12 जिलों में नहीं होगा बसों का संचालन

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में कोरोना कहर के कारण जारी लॉकडाउन के तहत पिछले लगभग 2 माह से थमे रोडवेज बसों के पहिए शनिवार यानी कि ठीक दाे माह बाद 23 मई से फिर से हाइवे पर दौड़ेंगे. प्रदेश की गहलोत सरकार ने सीमित संख्या में राजस्थान रोडवेज की बसें चलाने का निर्णय लिया है. रोडवेज मुख्यालय जयपुर में देर शाम हुई बैठक के बाद बसें चलाने का निर्णय लिया गया. पहले चरण में 55 रूट तय किए गए हैं, इन मार्गों की सूची जारी कर दी गई है. केवल ग्रीन और ओरेंज वाले जिलों में ही रोडवेज बसों का संचालन होगा रेड जोन वाले 12 जिलों में बसों का संचालन नहीं होगा. रास्ते में रेड जोन आने पर बसें बायपास से निकलेंगी.

रोडवेज बसाें में यात्रा के लिए रेलवे की तर्ज पर ही ऑनलाइन बुकिंग हाेगी, यह बुकिंग मोबाइल एप, ई मित्र से कराई जा सकेगी. वहीं राजस्थान रोडवेज के जयपुर मुख्यालय स्थित सिंधी कैंप से केवल श्रमिकों काे लाने व रेलवे स्टेशन तक छाेड़ने के लिए ही बसें चलाई जाएंगी, जबकि अन्य बसाें का संचालन ट्रांसपोर्ट नगर से हाेगा. बसें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही चलाई जाएंगी अाैर एक बस में अधिकतम 30 यात्री बैठाए जाएंगे. रात काे बसाें काे केंद्रीय स्टैंड पर ही खड़ा किया जाएगा. वर्कशॉप के अासपास बसाें काे खड़ा नहीं किया जाएगा। रोडवेज बसाें के अलावा किसी अन्य वाहन काे अंदर नहीं अाने दिया जाएगा. इतना ही नहीं हर बस काे आते व जाते समय सेनिटाइज किया जाएगा.

बसों के संचालन के लिए यह रहेंगे नियम

  • सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही हाेगा संचालन, एक बस में 30 यात्री तक ही बैठेंगे
  • एक बस में 30 से अधिक सवारियां नहीं बैठेंगी।
  • बस संचालन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही किया जाएगा
  • बिना मास्क पहने किसी काे भी बस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा
  • बस सेनिटाइज हाेगी। हर बस केंद्रीय बस स्टैंड से ही चलेंगी
  • रास्ते में किसी भी यात्री काे उतारा या चढ़ाया नहीं जाएगा
  • बस स्टैंड में अधिकारी हर यात्री का थर्मल स्क्रीनिंग करवाने के बाद ही बस में प्रवेश देंगे
  • चालक परिचालक मास्क लगाकर बसाें का संचालन करेंगे
  • बसाें काे भेजने से पहले परिचालक की जिम्मेदारी हाेगी कि वह यात्रियों के बीच तय दूरी रखें

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिए आम जनता और किसानों से जुड़े दो बड़े मानवीय और संवेदनशील निर्णय

19 शहर-कस्बाें के लिए ऐसे चलेंगीं बसें

  • जयपुर-दौसा-भरतपुर-धौलपुर
  • जयपुर-दौसा-करौली
  • जयपुर-दौसा-हिंडौन- करौली
  • जयपुर-शाहपुरा-अलवर
  • जयपुर-टोंक-झालावाड़
  • जयपुर-दौसा-सवाईमाधोपुर
  • जयपुर-किशनगढ़-चित्तौड़गढ़
  • जयपुर-चौमू
  • बांसवाड़ा-प्रतापगढ़
  • जयपुर-सीकर-झुंझुनंू, चूरू-नोहर-हनुमानगढ़-गंगानगर
  • कोटपूतली-अलवर-कोटपूतली
  • कोटपूतली-शाहजहांपुर
  • चौमू-शाहपुरा-चौमू
  • दौसा-शाहपुरा-दौसा
  • टोंक-जयपुर-टोंक
  • गंगानगर-हनुमानगढ़
  • हनुमानगढ़- घड़साना-हनुमानगढ़
  • गंगानगर-भादरा-गंगानगर
  • सवाईमाधोपुर-लालसोट-जयपुर
  • झालावाड़-बारां- जयपुर

Leave a Reply