राजस्थान में 272 नए संक्रमित आए सामने तो 4 की हुई मौत, मई के अंत तक 25000 जांचे प्रतिदिन का लक्ष्य

वर्तमान में प्रतिदिन जांच क्षमता बढ़कर हुई 16,250, कुल 3.27 लाख लोगों की हो चुकी है जांच, अब तक 4056 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं पाॅजिटिव से नेगेटिव, 3559 लोगों को अस्पतालों से किया जा चुका है डिस्चार्ज भी, प्रदेश में वर्तमान में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या है 3077

Pic(46)
Pic(46)

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शनिवार को 272 नए केस सामने आए वहीं 4 ओर मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ गहलोत सरकार कोरोना काल की शुरुआत से ही अधिक से अधिक कोरोना जांच करने पर फोकस कर रही है. इसको लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अब प्रतिदिन जांच क्षमता बढ़कर 16,250 हो गई है. इस महीने के अंत तक प्रदेश में 25 हजार जांचें प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित हो जाएगी. प्रदेश में अब तक 3.27 लाख से ज्यादा लोगों के सैंपल लेकर जांच की जा चुकी हैं.

चिकित्सा मंत्री ने रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेशो अन्य राज्यों की तुलना में काफी बेहतर है. राज्य में रिकवरी रेशो लगभग 57 प्रतिशत है और यह 60 प्रतिशत तक रहा है. मंत्री रघु शर्मा ने आगे बताया कि सोमवार रात 9 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 7300 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए, इनमें से 4056 लोग पाॅजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं और 3559 लोग तो अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं. वर्तमान में कोरोना के 3077 एक्टिव केसेज हैं.

मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिए गए स्लोगन ‘राजस्थान सतर्क है‘ पर राज्य सरकार संवेदनशील तरीके से काम कर रही है. राज्य में हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं. प्रदेश सरकार द्वारा ज्यादा सैंपलिंग, क्वारेंटाइन, आइसोलशन, तुरंत उपचार जैसी सुविधाओं के कारण ही संक्रमण पर काबू पाया जा रहा है.

बाहर से आने वाले व्यक्ति का पीसीआर टेस्ट जरूरी

मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश के बाहर से आने वाले हर व्यक्ति के लिए 14 दिनों के होम या इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन अनिवार्य किया हुआ है, ताकि बाहरी से आने वाले व्यक्ति संक्रमण ना फैल सके. प्रदेश में जो व्यक्ति बिजनेस के सिलसिले में या छोटे-मोटे काम के लिए राज्य में आ रहे हैं वे भी आरटी-पीसीआर टेस्ट कराकर आएं या फिर यहां टेस्ट के नेगेटिव आने के बाद ही लोगों के बीच में जाएं.

35 हजार से ज्यादा लोग हैं संस्थागत क्वारंटाइन में

मंत्री रघु शर्मा ने आगे कहा कि प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बाहर से आए करीब 7.25 लाख प्रवासी राजस्थानी और कामगारों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है. ग्राम स्तर पर बनी कमेटियों के सदस्य उन पर निगरानी रखते हैं. यही नहीं 10 हजार से ज्यादा संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स में उन लोगों को रखा जा रहा है जिनके घरों में अलग रहने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है या फिर वे खांसी-जुकाम-बुखार से पीड़ित हैं. ऐसे करीब 35 हजार से ज्यादा लोग हैं. उनके बेहतर खान-पान व अन्य व्यवस्था सरकार अपने खर्चे पर कर रही है.

प्रदेश में बीते दिन 272 नए संक्रमित केस सामने आए. जिसमें से पाली में 50, नागौर में 48, जोधपुर में 47, सीकर में 44, चूरू में 17, जयपुर में 13, उदयपुर में 12, सिरोही में 9, कोटा में 7, अलवर, बाड़मेर और जालोर में 5-5, झुंझुनू और राजसमंद में 3-3, भीलवाड़ा, दौसा, डूंगरपुर और सवाई माधोपुर में 1-1 केस आया सामने.

यह भी पढें: आवागमन में हेल्थ प्रोटोकॉल की हो सख्ती से पालना, मोक्ष कलश निःशुल्क बस सेवा आज से शुरू- गहलोत

बता दें, प्रदेश के 32 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. प्रदेश में सोमवार देर रात तक जयपुर में 1828, जोधपुर-1271, उदयपुर-492, नागौर-391,कोटा-386, पाली-337, डूंगरपुर-319, अजमेर-307, चित्तौढगढ-170, टोंक-159, जालोर-154, भरतपुर-141, सीकर-126, भीलवाडा-118, राजसमंद-115, सिरोही-112, झुंझुनू-91, बाडमेर-87, बांसवाडा और चूरू 85-85, बीकानेर-78, जैसलमेर-68, झालावाड-59, अलवर-51, दौसा-44, धौलपुर-41, सवाई माधोपुर-18, हनुमानगढ-14, प्रतापगढ-12, करौली-10, बांरा-5 और गंगानगर में 1 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुका है.

प्रदेश में कोरोना से अब तक 167 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें जयपुर में 79 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 16, नागौर में 7, पाली और अजमेर में 6-6, सीेेकर, चित्तौडगढ और भरतपुर में 4-4, बीकानेर में 3, करौली, अलवर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ 2-2, जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, उदयपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है वहीं बाहरी प्रदेशों से आए 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके साथ ही जोधपुर में दिल्ली से लौटे बीएसएफ के 50 जवान में से 42 कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है. इससे पहले शुरूआती दौर में जोधपुर और जैसलमेर में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 61, जयपुर में सबसे पहले पॉजिटिव आए इटली के 2 मरीज, इन सभी की रिपोर्ट अब पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है ओर इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7300 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक सामने आए 7300 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 4056 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 3559 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.

Leave a Reply