गहलोत से आपकी क्या हुई बात? इस पर पायलट ने नहीं दिया कोई जवाब, लेकिन…

sachin pilot vs ashok gehlot
sachin pilot vs ashok gehlot

राजस्थान के टोंक से विधायक और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट आज थे बिहार दौरे पर, आज सचिन पायलट कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में हुए शामिल, वही इस दौरान एक मीडिया चैनल से सचिन पायलट ने की बात, पायलट ने गहलोत से मतभेद से जुड़े सवाल पर दिया जवाब, लेकिन पार्टी के अधिवेशन में गहलोत से हुई मुलाकात वाले सवाल पर कुछ नहीं बोले पायलट, एक चैनल से बात करते हुए पायलट ने कहा- ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यह नारा देकर हमारी पार्टी और हमारे युवा निकले है, इसका समर्थन करने मैं यहाँ पर आया हूँ, बिहार में दशकों तक यहाँ पलायन हुआ है, जो सरकार रही है उन्होंने नौजवानों के भविष्यों को अंधकार में धकेला है, उसका जवाब मांगेंगे, नौजवानों ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात का माँगा है समय और मैं उम्मीद करता हूँ की मुलाकात कर पाएंगे, वही जब पायलट से यह सवाल पूछा कि अभी दो दिन पहले अहमदाबाद में अधिवेशन जो हो हुआ है उसमे आपकी मुलाकात अशोक गहलोत से हुई थी, तो क्या ऐसा माना जाए कि आने वाले चुनावों में एक बार फिर आप लोग एक साथ आकर काम करेंगे? इस पर सचिन पायलट ने कहा- पूरी पार्टी एकजुट है, एकजुट थी और एकजुट रहेगी, वही आगे जब पायलट से सवाल पूछा कि राजस्थान चुनाव में आप लोगो के बीच जो दरारे थी, उसको लेकर पार्टी को हुआ है नुकसान? इस पर तुरंत पायलट ने कहा- मैंने कहाँ ना आने वाले साढ़े तीन साल बाद चुनाव होंगे, उसमे भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी जीतेगी, वही आगे जब पायलट से पूछा कि अशोक गहलोत से क्या बात हुई थी आपकी? इस पर पायलट ने नहीं दिया कोई जवाब और पीछे पलटकर सुप्रिया श्रीनेत और वह मौजूद बाकी कांग्रेस के नेताओं से करने लगे बात, वही अब सचिन पायलट का यह वीडियो हो रहा है वायरल

Google search engine