पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में सोमवार से अनलॉक 1.0 की शुरुआत हो चुकी है. राज्य सरकार की ओर से जन जीवन को सामान्य करने के प्रयास जारी है. इसी बीच नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और कोरोना से ठीक हो रहे व डिस्चार्ज हो रहे लोगों की संख्या में घटत और बढ़त का दौर भी लगातार जारी है. प्रदेश में सोमवार को 269 नए संक्रमित मरीज सामने आए वहीं 5 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही बीते दिन जहां कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 255 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 181 लोग कोरोना पॉजिटिव से हुए नेगेटिव हुए. प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 2688 हुई जबकि प्रदेश में अब तक कुल 9100 केस सामने आ चुके है. प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 199 हो गई है.
प्रदेश में कोरोना रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं पाजिटिव मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही है. प्रदेश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर सर्वाधिक 67.26 प्रतिशत है. समुचित उपचार व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है एवं प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की दर 2.2 प्रतिशत है.
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है. कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों के मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये चिकित्सा विभाग ने पहले जयपुरिया अस्पताल को कोरोना फ्री घोषित किया. इसके बाद अब सोमवार से एसएमएस अस्पताल को कोरोना फ्री घोषित किया गया है. एसएमएस अस्पताल के चरक भवन में चल रही ओपीडी को भी शीघ्र फार्मेसी कालेज में शिफ्ट किया जाकर यहां नेत्र एवं चर्म रोग सेवायें वापस से सुचारू की जायेंगी.
मंत्री शर्मा ने आगे बताया कि कोरोना के लिये आरयूएचएस अस्पताल को चिन्हित कर वहां पर केवल कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. एसएमएस अस्पताल के चिकित्सक भी वहां सेवायें देंगे. उनके परिवहन के लिये बस भी संचालित की जायेगी.
बता दें, प्रदेश में बीते दिन 269 नए पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें से पाली में 52, भरतपुर में 44, जयपुर में 36, जोधपुर में 32, बांरा में 27, सीकर में 12, कोटा में 11, उदयपुर में 10, अजमेर और चूरू में 7-7, अलवर और झुंझुनूं में 6-6, झालावाड़ और सिरोही में 5-5, डूंगरपुर में 3, भीलवाड़ा और दौसा में 2-2, राजसमंद और टोंक में 1-1 केस सामने आया.
प्रदेश के सभी 33 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. प्रदेश में सोमवार देर रात तक जयपुर में 2027, जोधपुर में 1562, उदयपुर में 562, पाली में 517, कोटा में 477, नागौर में 456, डूंगरपुर में 368, अजमेर में 349, भरतपुर में 297, झालावाड़ में 269, सीकर में 219, चित्तौड़गढ़ में 176, टोंक में 165, सिरोही में 164, जालौर में 162, भीलवाड़ा में 145, राजसमंद में 142, झुंझुनूं में 137, चूरू में 113, बीकानेर में 106, बाड़मेर में 99, बांसवाड़ा में 85, जैसलमेर में 74, धौलपुर में 60, अलवर में 59, दौसा में 52, बारां में 42,
हनुमानगढ़ में 30, सवाई माधोपुर में 20, करौली में 17, प्रतापगढ़ में 14, श्रीगंगानगर में 6, बूंदी में 2 केस सामने आ चुके है.
प्रदेश में कोरोना से अब तक 199 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें से जयपुर में सर्वाधिक 94, जोधपुर में 19, कोटा में 16, नागौर में 8, अजमेर और पाली में 7-7, सीकर में 5, भरतपुर, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ 4-4, सिरोही और करौली में 3-3, जालौर, अलवर, बांसवाड़ा और भीलवाड़ा 2-2, राजसमंद, झुंझुनू, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, दौसा, बारां, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: ‘अशोक गहलोत साबित होंगे कांग्रेस के बहादुर शाह जफर, चंदे का धंधा है कांग्रेस का’ – सतीश पूनियां
इसके साथ ही जोधपुर में दिल्ली से लौटे बीएसएफ के 50 जवान में से 42 कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है. इससे पहले शुरूआती दौर में जोधपुर और जैसलमेर में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 61, जयपुर में सबसे पहले पॉजिटिव आए इटली के 2 मरीज, इन सभी की रिपोर्ट अब पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है ओर इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9100 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक सामने आए 9100 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से ठीक हुए 6213 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 5569 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या महज 2688 है.