लॉकडाउन का 20वां दिन: कोरोना की मार से देश हुआ बेहाल, फिर भी थम नहीं रहा बवाल

देश में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 9289 तक, 332 संक्रमित हारे कारोना की जंग, 1096 लोगों का ठीक होना अच्छी खबर लेकिन 7861 मामले चिंता का सबब

Corona In India
Corona In India

पॉलिटॉक्स न्यूज. देशव्यापी लॉकडाउन का आज 20वां और कल अंतिम दिन है. कई राज्यों ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है तो कई शहरों और इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है. पुलिस और प्रशासन सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही है लेकिन बावजूद इसके संक्रमित मरीजों की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है. ताजा आंकड़ों की बात करें तो देश में 9289 कोरोना संक्रमित मरीज हैं और 332 मौत हो चुकी है. पिछले 12 घंटों में 153 नए संक्रमित सामने आ चुके हैं जबकि 5 मौत हुई है. रविवार को भी 816 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. राजस्थान में 13 वर्षीय नाबालिग सहित तीन की मौत हुई.

राजस्थान
शुरुआत करें राजस्थान से तो यहां पिछले 12 घंटों में 11 नए कोरोना से संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इनमें से 10 भरतपुर और एक बांसवाड़ा से है. रविवार को प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 804 थी जो बढ़कर 815 पहुंच गई है. मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 11 पहुंच गया है. रविवार को 104 नए मरीज मिले थे. जयपुर कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है. यहां 341 संक्रमित हैं.

शहर के रामगंज, चारदिवारी सहित कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है. टोंक दूसरे नंबर पर है जहां 59 कोरोना मरीज हैं. अच्छी बात ये रही कि अब तक ठीक होने वालों की संख्या प्रदेश में 121 रही जो देश में तीसरी सबसे ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों के आंकड़े हैं.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो हजार के करीब पहुंच गई है. यहां अभी तक 1982 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं. अकेले मुंबई में 1300 कोरोना संक्रमित हैं. प्रदेशभर में 150 मौतें हो चुकी हैं. पिछले 12 घंटों में एक मरीज की मौत हुई है. पुराने आंकड़ों पर नजर डाले तो रविवार को 221 नए मामले सामने आए थे. अच्छी बात ये है कि अब तक 217 लोगों को ठीक होने की भी सूचना है लेकिन जिस तरह प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, राज्य और केंद्र सरकार की चिंताएं बढ़ना स्वभाविक है.

दिल्ली
सबसे अधिक कोरोना संक्रमित वालों राज्यों में राजधानी दिल्ली अब तीसरे से दूसरे नंबर पर आ गई है. यहां हालात तबलीगी जमात में मिले संक्रमित लोगों से सबसे अधिक खराब हैं. यहां कुल संक्रमित मामलों का आंकड़ा हजार को पार कर गई है. वर्तमान में यहां 1154 संक्रमित मरीज हैं और 24 की मौत हो चुकी है. 27 कोरोना मरीजों के ठीक होने की सूचना है. तबलीगी जमात से जुड़े मरीजों की संख्या 398 के करीब है. पिछले 24 घंटों में करीब 85 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.

मध्य प्रदेश
बात करें मप्र की तो यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 562 हो गई है. यहां पिछले 12 घंटों में 9 नए मरीज सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों का आंकड़ा देखें तो ये 92 है. यहां अब तक 43 मौत हो चुकी है. गुरुवार को कोरोना से संक्रमित एक डॉक्टर की मौत भी यहां हो चुकी है. सबसे अधिक मरीज इंदौर में हैं जहां पॉजिटिव केसों की संख्या 311 है जबकि भोपाल में 134 मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेशभर में 41 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. एतियाद के तौर पर इंदौर, भोपाल और उज्जैन पूरी तरह सील कर दिए गए हैं.

उत्तर प्रदेश
बात करें योगी गढ़ की तो यहां भी कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां अभी तक 483 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं जिनमें से 45 के ठीक होने की खबर है. यूपी में कोरोना वायरस के चलते 5 की मौत हो चुकी है. इनमें बस्ती, मेरठ और वाराणसी का एक-एक व्यक्ति शामिल है. सरकार के अनुसार, कुल मरीजों में से इनमें 168 केस तबलीगी जमात से जुड़े हैं. पिछले 24 घंटों में 31 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने अपनी सरकार बनवाने के लिए पूरे देश की जनता की जान जोखिम में डाल दी: कमलनाथ

गुजरात
प्रदेश में तेजी के साथ कोरोना के मरीज बढ़ने से संख्या 500 के पार चली गई है. अब तक कोरोना के 538 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 12 घंटों में 22 नए मरीज सामने आ गए हैं जिनमें 13 अहमदाबाद के हैं. अहमदाबाद में अकेले 295 मरीज हैं. वडोदरा में 103 मरीज हैं. प्रदेश में कोरोना से कुल 24 मौत हुई है. रविवार को यहां 48 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी.

बिहार/झारखंड
अब आते हैं बिहार की ओर जहां अब तक 64 मामले आ चुके हैं. 29 मरीज अकेले सिवान से हैं, जबकि दो बेगुसराय से हैं. प्रदेश में कोरोना के चलते एक की मौत हो चुकी है. वहीं झारखंड में 19 संक्रमित मामले अब तक सामने आ चुके हैं और दो लोगों की मौत संक्रमण के चलते हो गई है. रांची और बोकारो में 8—8 कोरोना मरीज हैं. हजारीबाग में दो और कोडरमा में एक मरीज की पुष्टि हुई है.

पंजाब
पंजाब में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े थे लेकिन पंजाब सरकार की मुस्तैदी से स्थिति नियंत्रण में है लेकिन मामले अभी भी बढ़ रहे हैं. प्रदेश में अभी 170 कोरोना के मामले हैं जिनमें से 135 एक्टिव केस हैं. 23 ठीक हो चुके हैं जबकि 12 कोरोना के चलते काल का ग्रास बन गए. सबसे अधिक कोरोना के मामले एसएएस नगर में हैं जहां 53 संक्रमित मरीज हैं जबकि जलंधर में 22 कोरोना के मामले हैं.पंजाब के मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन को एक मई तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

पश्चिम बंगाल
अब आते हैं प.बंगाल की ओर, जहां मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. यहां अब तक 152 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. पिछले 12 घंटों में यहां 18 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं जबकि 10 ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. कुल 29 लोगों के ठीक होने की खबर है. इस तरह कुल 116 एक्टिव मरीज हैं. मरने वालों की संख्या 7 हो चुकी है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड में हालांकि कोरोना से दस्तक दी है लेकिन कुछ ही दिनों में यहां कोरोना मरीजों की संख्या 35 पहुंच गई है. ठीक होने वालों की संख्या पांच है. अकेले देहरादून में 18 मरीज हैं. फिलहाल यहां से किसी की भी मौत की खबर नहीं मिली है. वर्तमान एक्टिव मरीजों की संख्या 30 है.

अन्य राज्य
कोरोना के मरीजों में तमिलनाडू तीसरे नंबर पर है जहां 1075 पॉजिटिव मरीज हैं और 11 की मौत हो चुकी है. रविवार को एक ही दिन में 106 नए मामले सामने आए हैं. इसी तरह तेलंगाना में 531, केरल में 375, आंध्रा में 432, कर्नाटक में 247, हरियाणा में 195, जम्मू कश्मीर में 245 कोरोना संक्रमित मामले हैं. छत्तीसगढ़ में 31 पॉजिटिव मामले मिले जिनमें से 21 ठीक हो चुके हैं. 10 का इलाज चल रहा है.

नोट: सभी आंकड़े भारत सरकार की कोविड-19 से लिए गए हैं.

Leave a Reply