पॉलिटॉक्स न्यूज. देश में कोरोना वायरस अपनी बेहद डरावनी चाल लेकर आगे बढ़ा जा रहा है. पूरी दुनिया में गुरुवार को 2.56 लाख नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई जिनमें से 62 हजार मरीज अकेले भारत में हैं. गुरुवार को देश में केवल एक दिन में 61669 नए कोरोना मरीज सामने आए जबकि 891 मरीजों से अपनी जान गंवा दी. हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं. अब कोरोना मरीजों की डबल होने की समय सीमा केवल 21 दिन रह गई है. पिछले 28 दिनों में देश में 10 लाख से अधिक कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं, यानि कोरोना 200 फीसदी की रफ्तार से अपना कहर भरपा रहा है. इस बिगड़ती स्थिति पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा है.
दरअसल देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 20.30 लाख हो गई है. मार्च से लेकर 17 जुलाई तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 10 लाख थी. इस पर राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए कहा था कि आज आंकड़ा 10 लाख हो गया है. इसी तेज़ी से #COVID19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज़्यादा संक्रमित होंगे. उन्होंने सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस और नियोजित कदम उठाने की अपील की थी.
यह भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार रहे मनोज सिन्हा बने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल
10,00,000 का आँकड़ा पार हो गया।
इसी तेज़ी से #COVID19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज़्यादा संक्रमित होंगे।
सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए। https://t.co/fMxijUM28r
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 17, 2020
आज फिर से राहुल गांधी ने ट्वीटर पर शेयर कर जानकारी दी ’20 लाख का आंकड़ा पार हो गया है’. इस मौके पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरते हुए लिखा, ’20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार’. मतलब साफ है कि राहुल गांधी सरकार के हालातों पर नियंत्रण न कर पाने को लेकर दोष दे रहे हैं. हालांकि कोरोना से जुड़े आंकड़े वाकई में बेहद चौंकाने वाले आ रहे हैं. इसके विपरीत सरकार यह कहकर पल्ला झाड़ रही है कि रिकवरी रेट बढ़ रही है और मृत्यु दर घट रही है. इसके विपरीत हकीकत कुछ और ही है.
20 लाख का आँकड़ा पार,
ग़ायब है मोदी सरकार। https://t.co/xR9blQledY— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2020
देश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 2.06 है और हर रोज करीब 800 से 900 के बीच मौत हो रही है. बीते कुछ दिनों से मौत का आंकड़ा 800 से उपर रहा है. कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 41673 हो चुका है जिनमें से 17 हजार मौत अकेले महाराष्ट्र में हुई है. दूसरे और तीसरे नंबर पर तमिलनाडू और दिल्ली है जहां क्रमश साढ़े चार हजार और चार हजार से अधिक मौत हुई है. कर्नाटक में करीब तीन हजार मौत हुई है.
बात करें राजस्थान की तो यहां भी हालात सोचनीय है. पिछले करीब 15 दिनों से नए कोरोना मरीजों की रफ्तार 1100 से अधिक रही है. यहां 20 मई को 6 हजार तो 14 जून को 12 हजार कोरोना मरीज थे, जो अगले 25 दिनों में यानि 12 जुलाई तक बढ़कर 25,500 यानि दोगुने हो गए. 25 दिन बाद ये संख्या 50 हजार के करीब आ पहुंची है. अगर कोरोना की यही रफ्तार रही तो अगले 25 दिन यानि 31 अगस्त तक राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब पहुंचने की आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: कश्मीर में नहीं थमा आतंकी सिलसिला, दो दिन में दो सरपंचों पर हमला, घबराए बीजेपी नेता छोड़ रहे पार्टी
राजस्थान में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर पर एक नजर डाले तो प्रदेश में 6 मई तक 93 मौत हो चुकी थीं जो 23 दिन बाद यानि 29 मई तो 186 यानि दोगुनी हो गई. मौत का ये आंकड़ा 24 जून को 372 और उसके 43 दिन बाद यानि 6 अगस्त को 755 हो गया. खबर लिखे जाने तक 8 मौत हो चुकी है यानि मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 763 हो गया है. अगर मौत की रफ्तार पर लगाम न लगा तो अगले 25 दिनों में यानि 31 अगस्त में मौत का आंकड़ा 1178 तक पहुंच जाएगा.