पॉलिटॉक्स ब्यूरो. कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) का जादू एक बार फिर चल गया. 15 सीटों पर हुए उप चुनावों में 12 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. कांग्रेस ने दो सीटों पर कब्जा जमाया. एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. कुमार स्वामी की जेडीएस का खाता खुलने से रह गया. इन 15 सीटों में से 13 सीटों पर कांग्रेस और जेडीएस के वे 13 बागी भी चुनाव लड़े थे जिन्होंने अगस्त माह में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और इससे कांग्रेस-जेडीएस की संयुक्त सरकार गिर गई थी. उप चुनावों (Karnataka By Election) में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत येदियुरप्पा सरकार ने बहुमत के आंकड़े को भी पार कर लिया है. 222 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में अब बीजेपी के पास 117 सीटें हो गई हैं. बहुमत के लिए 112 सीटों की जरूरत है. चुनाव जीतने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा जीतने वाले 12 में से 11 विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाने की बात कही.
PoliTalks Bureau. The magic of Chief Minister BS Yeddyurappa once again reverberated in the Karnataka Assembly by-election. BJP candidates won 12 seats in the by-elections from 15 seats. The Congress captured two seats. Independent candidate won one seat. Kumara Swami’s JDS Party was left open. In 13 of these 15 seats, 13 rebels of Congress and JDS also contested elections, who resigned from the membership of the assembly in August and this led to the collapse of Congress-JDS joint government. The Yeddyurappa government has also crossed the majority mark due to the BJP’s impressive performance in the by-elections. Now BJP has 117 seats in Karnataka Assembly. 112 seats are needed for a majority. Soon after winning the election, Chief Minister BS Yeddyurappa said that out of the 12 winning MLAs, he talked about making the cabinet minister.