293 साल पुराना जयपुर संस्कृति और वीरता से जुड़ा शहर है जो हमेशा से ही पर्यटकों का पसंदीदा पर्यटन स्थल रहा है. आज इस शहर की चमक और भी बढ़ गई है. जयपुर शहर को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट में दर्ज किया है. दरअसल, राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर के परकोटे को यूनेस्को ने ‘विश्व धरोहर’ की सूची में शामिल किया है. इस समिति की बाकू में चल रही बैठक में यह निर्णय लिया गया है. २१ में से १६ देशों ने इस फैसले का समर्थन किया है. यूनेस्को ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. बता दें, जयपुर देश का दूसरा ऐसा सिटी है जो विश्व धरोहर की सूची में शामिल हुआ है. इससे पहले यह सम्मान केवल गुजरात के अहमदाबाद को ही प्राप्त था.
? BREAKING
Just inscribed as @UNESCO #WorldHeritage Site: Jaipur City in Rajasthan, #India ??. Bravo ?
ℹ️ https://t.co/thV0mwrj0X #43WHC pic.twitter.com/NU4W32dy3x
— UNESCO (@UNESCO) July 6, 2019
पिछले साल ही भारत सरकार की ओर से यूनेस्को के पास यह प्रस्ताव भेजा गया था कि जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया जाए.
इस बड़ी सफलता के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शहरवासियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा, ‘यूनेस्को द्वारा गुलाबी नगरी जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज साइट के रूप में चुना जाना न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश का सम्मान है. जयपुर को इस योग्य बनाए रखने के लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं. हम सब मिलकर जयपुर को और बेहतर बनाने के लिए संकल्पित हैं, ताकि आने वाली पीढ़ियों को गर्व हो.’
Jaipur is a city associated with culture and valour. Elegant and energetic, Jaipur’s hospitality draws people from all over.
Glad that this city has been inscribed as a World Heritage Site by @UNESCO. https://t.co/1PIX4YjAC4
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2019
इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘यह बहुत गर्व की बात है कि हमारी पिंक सिटी, जयपुर को यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साइट साइट घोषित किया गया है. यह राजस्थान के गौरव को बढ़ाएगा.’
It is a matter of great pride that our #PinkCity, #Jaipur has been declared as a #WorldHeritage site by @UNESCO .
It will add to the glory of capital city of #Rajasthan.— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 6, 2019
उन्होंने कहा कि वर्ल्ड मैप पर वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में जयपुर न केवल प्रतिष्ठा का विषय है, बल्कि यह पर्यटन को बढ़ावा देगा. बुनियादी ढांचे में सुधार के साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को लाभ होगा.
#Jaipur listed on world map as #WorldHeritage site is not only a matter of prestige but it will give boost to tourism. Local economy will benefit along with improving of infrastructure.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 6, 2019
इस मौके पैर सचिन पायलट ने कहा कि बढ़िया खबर है. शहर को वर्ल्ड हेरिटेज साइट के रूप में सूचीबद्ध करते हुए क्या अद्भुत अनुभूति हो रही है. हम सभी को हाथ मिलाना होगा. जयपुर को अभी और भविष्य की सभी पीढ़ियों के लिए गौरव का शहर बनाने का प्रयास करना चाहिए.
यूनेस्को द्वारा गुलाबी नगरी जयपुर को #WorldHeritageSite के रूप में चुना जाना न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश का सम्मान है। जयपुर को इस योग्य बनाए रखने के लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। हम सब मिलकर जयपुर को और बेहतर बनाने के लिए संकल्पित हैं, ताकि आने वाली पीढ़ियों को गर्व हो। pic.twitter.com/wnLCMQq031
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 6, 2019
जयपुर शहर के मेयर विष्णु लाटा ने भी शहरवासियों को बधाई दी है.
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर कहा कि जयपुर को UNESCO द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में अंकित किया गया है. इतिहास के साथ, पिंक सिटी सांस्कृतिक उत्कृष्टता का प्रतीक है. राजस्थान के लिए बहुत गर्व की बात है.
Jaipur has been inscribed as a World Heritage Site by @UNESCO.
Brimming with history, the Pink City symbolises the pinnacle of #Rajasthani cultural excellence.
A matter of great pride for #Rajasthan! https://t.co/6kBbAWic7z
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 6, 2019