कर्नाटक में इस्तीफों का दौर बदस्तूर जारी है. आज 11 विधायकों ने स्पीकर की गैर मौजूदगी में विधायक विधानसभा सचिव को अपना त्याग पत्र सौंपा था. अब जानकारी मिली हैं कि अब तक 14 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. मुनीरत्ना और सौमैया रेड्डी ने भी इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा आनंद सिंह भी इस्तीफा दे चुके हैं. कांग्रेस-जेडीएस से इस्तीफा दे चुके विधायक एचएएल एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भर चुके हैं. वे चार्टेड प्लेन से मुंबई आ रहे हैं. कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर भी बेंगलुरु से कोलार जिले पहुंच गए हैं.
इस्तीफों पर जेडीएस नेता एच विश्वनाथ ने जानकारी देते हुए बताया, ‘कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के खिलाफ अब तक 14 विधायकों ने इस्तीफा दिया है. हम राज्यपाल से भी मिल चुके हैं. हमने स्पीकर को हमारे इस्तीफे स्वीकार करने को लेकर पत्र लिखा है. गठबंधन सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती है.’
१३ इस्तीफों के बाद कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर सत्ता जाने का खतरा मंडराने लगा है. इस मामले पर कांग्रेस जेडीएस चीफ एचके कुमारस्वामी ने कहा, ‘विधायकों ने स्पीकर को इस्तीफा दे दिया है. वह समय आने पर इसका फैसला करेंगे. फिलहाल सरकार सुरक्षित है. सब हमारे पास लौट आएंगे. कोई कहीं नहीं जाएगा.’