रेवंत राम डांगा को फिर दिया कारण बताओ नोटिस, अब इतने दिन में देना होगा जवाब

rewant ram danga news
rewant ram danga news

राजस्थान भाजपा से जुडी बड़ी खबर, विधायक निधि रिश्वत मामले में फंसे विधायक रेवंतराम डांगा को फिर दिया कारण बताओ नोटिस, भाजपा की अनुशासन समिति ने डांगा को दिया नोटिस, डांगा को दिया 20 दिन में जवाब देने का समय, आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई थी अनुशासन समिति की बैठक, इस बैठक में ओंकार सिंह लखावत की अध्यक्षता में हुई बैठक, श्रीचंद कृपलानी, रामकुमार वर्मा, सरोज कुमारी हुई शामिल, नारायण पंचारिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े, रेवंतराम डांगा प्रकरण को प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अनुशासन समिति को भेजा था

Google search engine